अररियाः बिहार के अररिया में लगातार पड़ रही ठंड और घने कोहरे के कारण शीतलहर का प्रकोप पूरे जिले में हो गया है. नेपाल का ताराई इलाका होने के कारण इस क्षेत्र में ठंड का प्रकोप कुछ ज्यादा ही रहता है. जिससे लोगों को अब काफी परेशानी भी हो रही है, शहर के चौक चौराहों पर फुटकर दुकानदार अब नगर परिषद से अलाव जलाने की मांग कर रहे हैं.
अररिया में ठंड का प्रकोपः बता दें कि पिछले एक सप्ताह से अररिया का तापमान काफी कम हो गया है. शाम से देर रात तक पारा लुढ़क कर 7 से 8 डिग्री के करीब पहुंच जाता है. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग के वैज्ञानिक प्रभात कुमार के अनुसार अभी यह सिलसिला जिले में जारी रहेगा और हो सकता है कि पारा और भी नीचे चला जाए. इस ठंड के कारण शहर के चांदनी चौक पर फुटकर विक्रेता राहत पाने के लिए कॉर्टन जलाकर शरीर में गर्मी पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
अलाव की व्यवस्था करने की मांगः मौके पर मौजूद कई लोगों ने बताया कि हर वर्ष नगर परिषद की ओर से शहर में चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन इस बार अभी तक ऐसा कोई इंतजाम नहीं किया गया है. इस ठंड से काफी परेशानी हो रही है. हम लोग मांग करते हैं कि नगर परिषद शहर में लकड़ी गिराकर अलाव की व्यवस्था करे, ताकि आने जाने वाले और फुटकर दुकानदारों को अलाव की सुविधा मिल पाए.
"कुछ व्यवस्था नहीं यहां पर. ना हॉस्पिटल चौक पर है ना चांदनी चौक पर है. मजदूर क्लास का आदमी इन जगहों पर रहता है. अलाव की जरूरत है. हमलोग लकड़ी खरीद के जला रहे हैं. ठंड काफी है"- मो. बशीर आलम, स्थानीय
"ठंड का प्रकोप अभी कुछ ही दिनों से हुआ है. अगर स्थिति यही रही तो हम लोग जल्द ही अलाव की व्यवस्था करेंगे"- भवेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद
ये भी पढ़ेंः चौंकिए मत! यह तस्वीर किसी ठंडे प्रदेश की नहीं, बिहार के नालंदा की है