अररियाः भरगामा थाना क्षेत्र (Bhargama Police Station) के खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या-10 में बिजली शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग से दो परिवार के तीन बच्चे बुरी तरह झुलस गए. झुलसे तीनों बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी भरगामा ले जाया गया. जहां पीएचसी में मंटू मेहता के डेढ़ वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी की मौत (children died in fire at home in araria) हो गई. वहीं गंभीर रूप से झुलसे दो बच्चे को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. हायर सेंटर में इलाज के दौरान 12 वर्षीय अंकित कुमार की मौत हो गई. दूसरी छह वर्षीय रौशनी कुमारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ेंः बिहार : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, बच्ची समेत तीन लोगों की मौत
जानकारी अनुसार खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के पूर्वी चरैया में शुक्रवार को अनिल मेहता और मंटू मेहता के घर में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इसकी चिंगारी ने टीम और ईंट के घर को अपनी चपेट में ले लिया. घर में सिर्फ दो महिला सदस्य थी. चिंगारी देखते-ही देखते पूरे घर में फैल गई. महिलाओं के शोर करने पर आसपास के लोगों ने जुटकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- नालंदा में शार्ट सर्किट की चिंगारी से 15 बीघा में तैयार गेहूं की फसल राख
बताया जाता है कि जब आग लगी उस समय घर के बरामदे में तीनों बच्चे साथ खाना खा रहे थे. इसी दौरान मंटू मेहता की दो पुत्री डेढ़ वर्षीय लक्ष्मी कुमारी, 6 वर्षीय रोशनी कुमारी और अनिल मेहता का 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बुरी तरह झुलस गए. तीनों बच्चों को इलाज के लिए भरगामा पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां पीएचसी में चिकित्सक ने लक्ष्मी कुमारी को मृत घोषित कर किया.
वहीं, दो अन्य बच्चों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार पूर्णियां में इलाज के दौरान 12 वर्षीय अंकित की मौत हो गई. अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच का आदेश दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी, लेकिन समय पर पुलिस और अग्निशमन दस्ता के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP