ETV Bharat / state

अररियाः बदमाशों ने गोली मारकर की व्यवसायी की हत्या, सहयोगी घायल

बाइक सवार तीन बदमाशों ने व्यवसायी और उसके सहयोगी को गोली मार दी. जिससे व्यवसायी की मौत हो गई. वहीं, सहयोगी गंभीर रूप से घायल है. फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Araria
Araria
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 10:24 PM IST

अररिया(फारबिसगंज): देर शाम कलेक्शन कर लौट रहे व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. व्यवसायी के साथ मौजूद कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरहर और सोनपुर के बीच की है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

मृतक की पहचान छुआपट्टी स्थित गुप्ता स्टोर संचालक अमन कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. वहीं घायल का नाम राहुल गुप्ता बताया जा रहा है. दोनों कलेक्शन के लिए घूरना, बसमतिया और फुलकाहा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र गए थे. वहां से लौटने के क्रम में घटना को अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ेंः नीतीश से मिले कुशवाहा, बोले- CM से रिश्ते अच्छे, हम भाई के रूप में नहीं हुए कभी अलग

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीन बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पर मृतक की तलाशी ली तो उसके पास से तीन लाख रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन में जुट गई है.

अररिया(फारबिसगंज): देर शाम कलेक्शन कर लौट रहे व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. व्यवसायी के साथ मौजूद कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरहर और सोनपुर के बीच की है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

मृतक की पहचान छुआपट्टी स्थित गुप्ता स्टोर संचालक अमन कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. वहीं घायल का नाम राहुल गुप्ता बताया जा रहा है. दोनों कलेक्शन के लिए घूरना, बसमतिया और फुलकाहा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र गए थे. वहां से लौटने के क्रम में घटना को अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ेंः नीतीश से मिले कुशवाहा, बोले- CM से रिश्ते अच्छे, हम भाई के रूप में नहीं हुए कभी अलग

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीन बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पर मृतक की तलाशी ली तो उसके पास से तीन लाख रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.