अररिया: पंजाब पुलिस के जवान साइकिल यात्रा से बेटी बचाओ, नशा मुक्ति और पर्यावरण बचाओ का सन्देश दे रहे. पंजाब पुलिस के दो जवान और उनके दो साथी 3000 किमी की यात्रा पर निकले हैं, जिसका उद्देश्य समाज मे बेटी बचाओ ,नशामुक्ति एवम पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है. यह यात्रा 11 नवम्बर को गुजरात के अहमदाबाद से शुरू हुई है जो 30 दिनों तक विभिन्न स्थानों से होती हुई उत्तर पूर्व की तरफ जाएगी.
इनके द्वारा प्रति दिन 100 किमी का सफर तय किया जाता है और रास्ते में लोगों को रुक-रुक कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और वातावरण को स्वच्छ बनाओ के बारे में सेमिनार लगाकर जागृत करते हैं और लोगों को संदेश देते हैं कि हमें भारत को नशा मुक्त भारत बनाना है. और सबको प्रण कराते हैं कि जिंदगी में नशा नहीं करेंगे, पंजाब पुलिस के मुक्तसर साहिब के जवान समनदीप कुमार, गुरसेवक सिंह और उनके दो सहयोगी जो अराउंड द हिमालया से है.
साइकिल यात्रा पहुंची गोढ़ी चौक अररिया
हैरी ठाकुर और हुकुम दिवाना शामिल हैं, इनका नेतृत्व इनके जिले के पुलिस मुखी डी सुधरविली आईपीएस कर रहे हैं. साइकिल यात्रा गोढ़ी चौक अररिया पहुंची. जहां इन पुलिस के जवानों को छोटे बच्चों ने पेन और नोटबुक देकर हौसला बढ़ाया. बदले में जवानों ने बच्चों को उपहार दिया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया.
साइकिल रैली में कांस्टेबल समनदीप और सीनियर कांस्टेबल गुरसेवक सिंह ने बताया कि वह गरीब बच्चों को पेन कॉपी और खाने का सामान हर रोज बांटते हैं.