ETV Bharat / state

पिता हैं किसान बिटिया बनी अधिकारी, अररिया की बेटी सादमा शौकत बनी ऑडिट ऑफिसर, BPSC में हासिल किया 77 वां रैंक - Araria daughter Sadma Shaukat

अररिया की बेटी सादमा शौकत का ऑडिट ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है. सादमा शौकत ने जेनरल कैटेगरी में 77वां रैंक हासिल किया है. सादमा शौकत पूर्व मंत्री मंजल आलम की भतीजी है. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया की बेटी सादमा शौकत बनी ऑडिट ऑफिसर
अररिया की बेटी सादमा शौकत बनी ऑडिट ऑफिसर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2023, 6:16 AM IST

अररिया : बिहार के अररिया की बेटी सादमा शौकत को बीपीएससी में 77वां रैंक मिला है. इसके साथ ही सादमा ऑडिट ऑफिसर के पद पर चयनित हो गई है. सादमा शौकत बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के पूर्व मंत्री मंजर आलम की भतीजी है. सादमा जिले के जोकीहाट प्रखंड स्थित काशिबाड़ी गांव की रहने वाली है. सादमा, शौकत अली की बेटी और बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के पूर्व मंत्री मंजर आलम की भतीजी है.

ये भी पढ़ें : पटना: 64वीं बीपीएससी में मसौढ़ी की वीणा कुमारी का हुआ चयन, लोगों मे खुशी का माहौल

जोकीहाट से हुई है शुरुआती पढ़ाई : सादमा के पिता शौकत अली ने बताया कि उसकी शुरुआती पढ़ाई जोकीहाट में ही हुई है. उसने प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय से मैट्रिक फर्स्ट डिवीजन से पास की थी. वह उस स्कूल से मैट्रिक पास करने वाली पहली छात्रा थी. उसके बाद सादमा ने आगे की पढ़ाई के लिए अररिया स्थित मिलिया कॉलेज में इंटरमीडिएट में दाखिला लिया. यहां से भी उसने फर्स्ट डिवीजन से पास किया. उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए सादमा ने पटना यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और बीकॉम की.

sadma
बीपीएससी के रिजल्ट में सादमा का नाम.

अभी शिक्षक भर्ती परीक्षा दे रही सादमा : पिता ने बताया कि सादमा ने ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से एमकॉम किया है. इसके साथ ही सादमा ने पटना यूनिवर्सिटी से B.Ed की भी शिक्षा हासिल की है. अभी बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक प्रतियोगिता की परीक्षा भी वह दे रही है. उन्होंने बताया कि सादमा बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज है. वो अपने सात भाई बहनों में तीसरे नंबर पर है. सादमा के दो भाई इंजीनियर हैं और एक छोटी बहन पीएचडी कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारा परिवार राजनीतिक माहौल से जुड़ा है, लेकिन मैं शुरू से ही खेती-बाड़ी से जुड़ा हुआ हूं.

"मैं किसान हूं और मैंने हमेशा बच्चों की पढ़ाई को प्राथमिकता दी है. मेरे छोटे भाई मंजर आलम राजनीति से जुड़े हैं. वो बिहार सरकार के मंत्री भी रह चुके हैं. सादमा का कहना था कि वह बीपीएससी की भी परीक्षा देगी और आगे यूपीएससी की तैयारी भी कर रही है".- शौकत अली, सादमा के पिता

अररिया : बिहार के अररिया की बेटी सादमा शौकत को बीपीएससी में 77वां रैंक मिला है. इसके साथ ही सादमा ऑडिट ऑफिसर के पद पर चयनित हो गई है. सादमा शौकत बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के पूर्व मंत्री मंजर आलम की भतीजी है. सादमा जिले के जोकीहाट प्रखंड स्थित काशिबाड़ी गांव की रहने वाली है. सादमा, शौकत अली की बेटी और बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के पूर्व मंत्री मंजर आलम की भतीजी है.

ये भी पढ़ें : पटना: 64वीं बीपीएससी में मसौढ़ी की वीणा कुमारी का हुआ चयन, लोगों मे खुशी का माहौल

जोकीहाट से हुई है शुरुआती पढ़ाई : सादमा के पिता शौकत अली ने बताया कि उसकी शुरुआती पढ़ाई जोकीहाट में ही हुई है. उसने प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय से मैट्रिक फर्स्ट डिवीजन से पास की थी. वह उस स्कूल से मैट्रिक पास करने वाली पहली छात्रा थी. उसके बाद सादमा ने आगे की पढ़ाई के लिए अररिया स्थित मिलिया कॉलेज में इंटरमीडिएट में दाखिला लिया. यहां से भी उसने फर्स्ट डिवीजन से पास किया. उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए सादमा ने पटना यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और बीकॉम की.

sadma
बीपीएससी के रिजल्ट में सादमा का नाम.

अभी शिक्षक भर्ती परीक्षा दे रही सादमा : पिता ने बताया कि सादमा ने ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से एमकॉम किया है. इसके साथ ही सादमा ने पटना यूनिवर्सिटी से B.Ed की भी शिक्षा हासिल की है. अभी बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक प्रतियोगिता की परीक्षा भी वह दे रही है. उन्होंने बताया कि सादमा बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज है. वो अपने सात भाई बहनों में तीसरे नंबर पर है. सादमा के दो भाई इंजीनियर हैं और एक छोटी बहन पीएचडी कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारा परिवार राजनीतिक माहौल से जुड़ा है, लेकिन मैं शुरू से ही खेती-बाड़ी से जुड़ा हुआ हूं.

"मैं किसान हूं और मैंने हमेशा बच्चों की पढ़ाई को प्राथमिकता दी है. मेरे छोटे भाई मंजर आलम राजनीति से जुड़े हैं. वो बिहार सरकार के मंत्री भी रह चुके हैं. सादमा का कहना था कि वह बीपीएससी की भी परीक्षा देगी और आगे यूपीएससी की तैयारी भी कर रही है".- शौकत अली, सादमा के पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.