अररियाः बिहार के अररिया में एक युवक रातों रात करोड़पति बन गया. युवक का नाम सादिक है और वो पेशे से गैस वेंडर है, वो ठेले से घर-घर गैस पहुंचाने का काम करता है. किस्मत ने उसका ऐसा साथ दिया कि वो जीरो से हीरो बन गया. दरअसल सादिक ने ड्रीम 11 खेलकर एक करोड़ 50 लाख रुपये जीते हैं.
ड्रीम 11 में खेलकर बना करोड़पतिः सादिक अररिया सदर प्रखंड के बटुरबाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 11 के राजपूत टोला पटेगना गांव के रहने वाला है. वो पटेगना स्थित उमा राज गैस एजेंसी में ग्रामीण गैस वितरक के रुप में कार्यरत है. पिछले 14 जनवरी को आयोजित भारत अफगानिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान सादिक ने टीम बनाकर ड्रीम 11 में 49 रुपये लगाकर भाग्य आजमाया था. भाग्य ने ऐसा साथ दिया कि सादिक माला माल हो गए.
सादिक की मां वार्ड सदस्य हैंः सादिक ने बताया कि वह पिछले काफी समय से ड्रीम 11 पर क्रिकेट टीम बनाकर गेम खेल रहे थे. इस बार किस्मत चमकी और डेढ़ करोड़ रुपये जीत लिए. वार्ड सदस्य मेहरुनिशां के पुत्र सादिक ने बताया कि 49 रुपया लगाकर शिवम दुबे को कप्तान और यशस्वी जायसवाल को वॉइस कप्तान बनाया. इस मैच में टीम 974.5 अंक के साथ टीम एक नंबर पर रही और डेढ़ करोड़ जीतने का अवसर प्राप्त हुआ.
राशि के जीतने के बाद परिवार में काफी खुशी है. जिस दिन भारत का मैच रहता है उस दिन टीम लगाने का नशा सवार हो जाता है. मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी को भारत अफगानिस्तान का मैच के बीच 49 रुपया लगाया था. कुछ ही घंटों में करोड़पति बनने का सपना साकार हो गया"- सादिक, गैस वेंडर
'अफवाह ही समझ रहे थे लोग': सादिक ने यह भी बताया कि समय-समय पर वह मामूली राशि भी जीता करते थे, किस्मत ने साथ दिया और गेम टैली बोर्ड में नंबर वन का रैंक हासिल कर डेढ़ करोड़ रुपये जीत लिए. इस जीत के दो तीन दिन बाद तक लोग इसे अफवाह ही समझ रहे थे, लेकिन जब रुपया खाता में आया तो लोग सन्न रह गए. उनके करोड़पति बनने के बाद पूरा परिवार खुश है.
फिक्स डिपॉजिट कराई जीती हुई राशिः वहीं रिश्तेदार बधाई देने के लिए घर पहुंच रहे हैं. युवक के खाते में जीती गई राशि ट्रांसफर कर दी गई है. इधर उमा राज गैस एजेंसी के संचालक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सादिक हमारी एजेंसी में काफी दिनों से गैस वेंडर के रूप में कार्य करता है, जैसे ही उसके खाते में राशि आई उसे फिक्स डिपॉजिट करवा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः
Purnea Dream 11: 13 साल का लड़का ने जीता 2 करोड़ रुपए, देखें क्या बोले परिजन
IPL Dream 11 : IPL की वजह से 'लखपति' बनने का Dream हुआ पूरा, जमुई के अमन ने जीते 40 लाख रुपये
OMG! रातों रात करोड़पति बन गया आरा का सौरभ, Dream 11 पर जीते 1 करोड़