ETV Bharat / state

असम से अररिया आ रहे दो वाहनों को पुलिस ने रोका, 21 लोग क्वॉरेंटीन - Laborers coming from Assam

श्रमिकों ने बताया कि वे असम में टाइल्स व मार्बल का काम करते थे और लॉकडाउन में वहीं फंस गये थे. जिसके बाद सभी ने मिलकर असम में स्थानीय प्रशासन को अपनी समस्या बताई.

araria
araria
author img

By

Published : May 11, 2020, 8:28 PM IST

अररिया: असम के कामरूप से अररिया के जौकिहत जा रही श्रमिकों से भरी दो वाहनों को पुलिस ने रोका दिया. पुलिस ने दो वाहनों को स्थानीय बस स्टैंड के पास रोका. एक वाहन में 13 श्रमिक सवार थे, तो वहीं दूसरे में 8 श्रमिक बैठे थे. इसमें दो श्रमिक उत्तर प्रदेश के रहने वाले भी थे.

वाहन चालकों ने पुलिस को पास भी दिखाया. हालांकि इसमें असम सरकार की तरफ से निर्गत पास में किशनगंज का उल्लेख नहीं था. फिलहाल पुलिस ने सभी श्रमिकों को मोतिहारी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया है.

araria
असम से लौट रहे मजदूर

असम में स्थानीय प्रशासन ने जारी किया पास
श्रमिकों ने बताया कि वे असम में टाइल्स व मार्बल का काम करते थे और लॉकडाउन में वहीं फंस गये थे. जिसके बाद सभी ने मिलकर असम में स्थानीय प्रशासन को अपनी समस्या बताई. प्रशासन ने उन्हें जाने के लिये पास निर्गत कर दिया और वे इन दो वाहनों से अपने घर जा रहे थे.

araria
वाहन पास

अररिया: असम के कामरूप से अररिया के जौकिहत जा रही श्रमिकों से भरी दो वाहनों को पुलिस ने रोका दिया. पुलिस ने दो वाहनों को स्थानीय बस स्टैंड के पास रोका. एक वाहन में 13 श्रमिक सवार थे, तो वहीं दूसरे में 8 श्रमिक बैठे थे. इसमें दो श्रमिक उत्तर प्रदेश के रहने वाले भी थे.

वाहन चालकों ने पुलिस को पास भी दिखाया. हालांकि इसमें असम सरकार की तरफ से निर्गत पास में किशनगंज का उल्लेख नहीं था. फिलहाल पुलिस ने सभी श्रमिकों को मोतिहारी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया है.

araria
असम से लौट रहे मजदूर

असम में स्थानीय प्रशासन ने जारी किया पास
श्रमिकों ने बताया कि वे असम में टाइल्स व मार्बल का काम करते थे और लॉकडाउन में वहीं फंस गये थे. जिसके बाद सभी ने मिलकर असम में स्थानीय प्रशासन को अपनी समस्या बताई. प्रशासन ने उन्हें जाने के लिये पास निर्गत कर दिया और वे इन दो वाहनों से अपने घर जा रहे थे.

araria
वाहन पास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.