ETV Bharat / state

मार्केटिंग यार्ड के जर्जर गोदाम में चल रहा है अररिया पुलिस लाइन, CM नीतीश के दौरे से जागी उम्मीद - अररिया पुलिस लाइन की हालत जर्जर

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा है. जिसके लिए पुलिस केंद्र के मैदान में हैलीपैड बनाया गया है. जहां मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री के आगमन से पुलिसकर्मियों में उम्मीद जगी है कि वो हम लोगों की हालात का भी जायजा लेंगे. साथ ही नए भवन की भी व्यवस्था करेंगे.

araria
अररिया पुलिस लाइन
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 10:17 AM IST

अररिया: जिले के मार्केटिंग यार्ड के जर्जर गोदाम में पुलिस लाइन चल रहा है. जिसमें पुलिसकर्मियों को मिले आवासों की स्थिति काफी दयनीय है और कभी भी ध्वस्त हो सकता है. ठंड के मौसम में टूटे टिन के शेड से पानी टपकता है. जिसके चलते पुलिस के जवान खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. वहीं, आज मुख्यमंत्री जिले का दौरा करने आएंगे और उनका हैलीपैड पुलिस केंद्र के मैदान में ही बनाया गया है. जहां मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. जिससे पुलिसकर्मियों में उम्मीद है कि मुख्यमंत्री हम लोगों की हालात का जायजा लेंगे और नए भवन की भी व्यवस्था की जाएगी.

अधिकारी नहीं ले रहे है सुध
बता दें कि अररिया जिले को 14 जनवरी 1990 में जिला घोषित किया गया था. जिसके बाद से ही पुलिस लाइन मार्केटिंग यार्ड के जर्जर गोदाम में चल रहा है. जिससे ये कभी भी ध्वस्त हो सकता है. इतना जानने के बावजूद जर्जर भवन से निजात दिलाने के लिए विभागीय अधिकारी कोई सुध तक नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते पुलिसकर्मियों में नाराजगी भी देखी जा रही है.

araria
हैलीपैड पुलिस केंद्र के मैदान में बनाया गया

टूटे टिन के शेड से पानी टपकता है
अंग्रेजी काल में बने मार्केटिंग यार्ड में कुल 185 पुरुष जवान और 60 महिला जवानों का आशियाना है. जो अपने समय के हिसाब से ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. वहीं, जब कर्मी आराम करने आते हैं तो ठंडी के मौसम में टूटे टिन के शेड से पानी टपकता है. जिसके चलते पुलिस लाइन की स्थिति नरकीय हो जाती है. बता दें कि जलजमाव की वजह से घुटने भर पानी में कर्मी सड़क पर आकर अपने लिबास पहन ड्यूटी करने जाते हैं.

पुलिस लाइन मार्केटिंग यार्ड के जर्जर गोदाम में चल रहा है

पुलिसकर्मियों को सीएम से उम्मीद
इस पुलिस केंद्र में शुद्ध पेयजल और शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है. साथ ही जगह-जगह बैरक में सांपों का बसेरा भी है. पुलिसकर्मियों को अन्य किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा है. जिसके लिए पुलिस केंद्र के मैदान में हैलीपैड बनाया गया है. जहां मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री के आगमन से पुलिसकर्मियों में उम्मीद जगी है कि वो हम लोगों की हालात का भी जायजा लेंगे. साथ ही नए भवन की भी व्यवस्था करेंगे.

अररिया: जिले के मार्केटिंग यार्ड के जर्जर गोदाम में पुलिस लाइन चल रहा है. जिसमें पुलिसकर्मियों को मिले आवासों की स्थिति काफी दयनीय है और कभी भी ध्वस्त हो सकता है. ठंड के मौसम में टूटे टिन के शेड से पानी टपकता है. जिसके चलते पुलिस के जवान खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. वहीं, आज मुख्यमंत्री जिले का दौरा करने आएंगे और उनका हैलीपैड पुलिस केंद्र के मैदान में ही बनाया गया है. जहां मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. जिससे पुलिसकर्मियों में उम्मीद है कि मुख्यमंत्री हम लोगों की हालात का जायजा लेंगे और नए भवन की भी व्यवस्था की जाएगी.

अधिकारी नहीं ले रहे है सुध
बता दें कि अररिया जिले को 14 जनवरी 1990 में जिला घोषित किया गया था. जिसके बाद से ही पुलिस लाइन मार्केटिंग यार्ड के जर्जर गोदाम में चल रहा है. जिससे ये कभी भी ध्वस्त हो सकता है. इतना जानने के बावजूद जर्जर भवन से निजात दिलाने के लिए विभागीय अधिकारी कोई सुध तक नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते पुलिसकर्मियों में नाराजगी भी देखी जा रही है.

araria
हैलीपैड पुलिस केंद्र के मैदान में बनाया गया

टूटे टिन के शेड से पानी टपकता है
अंग्रेजी काल में बने मार्केटिंग यार्ड में कुल 185 पुरुष जवान और 60 महिला जवानों का आशियाना है. जो अपने समय के हिसाब से ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. वहीं, जब कर्मी आराम करने आते हैं तो ठंडी के मौसम में टूटे टिन के शेड से पानी टपकता है. जिसके चलते पुलिस लाइन की स्थिति नरकीय हो जाती है. बता दें कि जलजमाव की वजह से घुटने भर पानी में कर्मी सड़क पर आकर अपने लिबास पहन ड्यूटी करने जाते हैं.

पुलिस लाइन मार्केटिंग यार्ड के जर्जर गोदाम में चल रहा है

पुलिसकर्मियों को सीएम से उम्मीद
इस पुलिस केंद्र में शुद्ध पेयजल और शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है. साथ ही जगह-जगह बैरक में सांपों का बसेरा भी है. पुलिसकर्मियों को अन्य किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा है. जिसके लिए पुलिस केंद्र के मैदान में हैलीपैड बनाया गया है. जहां मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री के आगमन से पुलिसकर्मियों में उम्मीद जगी है कि वो हम लोगों की हालात का भी जायजा लेंगे. साथ ही नए भवन की भी व्यवस्था करेंगे.

Intro:मार्केटिंग यार्ड के जर्जर गोदाम में चल रही पुलिस लाइन, ख़ुद को असुरक्षित महसूस कर रहे पुलिस के जवान, मुख्यमंत्री के आगमन पर जताया नए भवन मिलने की उम्मीद, पुलिसकर्मीयों से 24 घंटे काम लेने की उम्मीद की जाती है पर उनको दी जाने वाली सरकारी सुविधा की स्थिति बहुत ही दयनीय है। जो हर वक़्त दूसरे की सुरक्षा के लिए रात दिन मुस्तैदी से खड़े रहते हैं।


Body:अररिया को 14 जनवरी 1990 में जिला घोषित किया गया जिसके बाद से ही पुलिस लाइन मार्केटिंग यार्ड के जर्जर गोदाम में किराए के मकान में चल रहा है, जिस जगह पर पुलिस कर्मियों का रेहाईशगाह मिला है उससे देख साफ़ ज़ाहिर होता है कि कब किस वक़्त वह धुवास्त हो जाए और कितने का नुकसान होगा उसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाएगा। इतना जानने के बावजूद जर्जर भवन से निजात दिलाने की विभागीय अधिकारी के दुवारा तत्परता नहीं दिखाया जा रहा है जिसको लेकर पुलिस वालों में नाराज़गी भी देखी जा रही है। अंग्रेज़ी काल मे बना मार्केटिंग यार्ड में कुल 185 पुरुष जवान व 60 महिला जवानों का आशियाना है जो वक़्त बेवक़्त ड्यूटी पर तैनात होते हैं जब आराम करने आते हैं तो ठंडी के मौसम में टूटे टिन के शेड से सोए अवस्था में पानी टपकता है तो बरसात के मौसम के मौसम में पूरा पुलिस लाइन की हालात नरक में तब्दील हो जाता है जलजमाव की वजह से घुटने भर पानी में कर्मी सड़क पर आ अपने लिबास को पहन ड्यूटी करने जाते हैं। इस पुलिस केंद्र में शुद्ध पेयजल, शौचालय, जगह जगह बैरक में सांपो का बसेरा भी है साथ ही अन्य किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रहा है, आज मुख्यमंत्री के आगमन के लिए उसी पुलिस केंद्र के मैदान में हैलीपैड बनाया गया है जहां मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के उतरेंगे। साथ ही पुलिस कर्मियों में उम्मीद जगी है कि वो हमलोगों की हालात का भी जायज़ा लेंगे और हमलोगों के लिए नए भवन की भी व्यवस्था की जाएगी, ऐसा होगा या नहीं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा पर इस स्थिति को देख मानो यह पुलिस कर्मियों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है।


Conclusion:संबंधित विसुअल वॉइस ओवर पैकेज के साथ
बाइट पुलिस के जवान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.