अररिया: जिले के मार्केटिंग यार्ड के जर्जर गोदाम में पुलिस लाइन चल रहा है. जिसमें पुलिसकर्मियों को मिले आवासों की स्थिति काफी दयनीय है और कभी भी ध्वस्त हो सकता है. ठंड के मौसम में टूटे टिन के शेड से पानी टपकता है. जिसके चलते पुलिस के जवान खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. वहीं, आज मुख्यमंत्री जिले का दौरा करने आएंगे और उनका हैलीपैड पुलिस केंद्र के मैदान में ही बनाया गया है. जहां मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. जिससे पुलिसकर्मियों में उम्मीद है कि मुख्यमंत्री हम लोगों की हालात का जायजा लेंगे और नए भवन की भी व्यवस्था की जाएगी.
अधिकारी नहीं ले रहे है सुध
बता दें कि अररिया जिले को 14 जनवरी 1990 में जिला घोषित किया गया था. जिसके बाद से ही पुलिस लाइन मार्केटिंग यार्ड के जर्जर गोदाम में चल रहा है. जिससे ये कभी भी ध्वस्त हो सकता है. इतना जानने के बावजूद जर्जर भवन से निजात दिलाने के लिए विभागीय अधिकारी कोई सुध तक नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते पुलिसकर्मियों में नाराजगी भी देखी जा रही है.
टूटे टिन के शेड से पानी टपकता है
अंग्रेजी काल में बने मार्केटिंग यार्ड में कुल 185 पुरुष जवान और 60 महिला जवानों का आशियाना है. जो अपने समय के हिसाब से ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. वहीं, जब कर्मी आराम करने आते हैं तो ठंडी के मौसम में टूटे टिन के शेड से पानी टपकता है. जिसके चलते पुलिस लाइन की स्थिति नरकीय हो जाती है. बता दें कि जलजमाव की वजह से घुटने भर पानी में कर्मी सड़क पर आकर अपने लिबास पहन ड्यूटी करने जाते हैं.
पुलिसकर्मियों को सीएम से उम्मीद
इस पुलिस केंद्र में शुद्ध पेयजल और शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है. साथ ही जगह-जगह बैरक में सांपों का बसेरा भी है. पुलिसकर्मियों को अन्य किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा है. जिसके लिए पुलिस केंद्र के मैदान में हैलीपैड बनाया गया है. जहां मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री के आगमन से पुलिसकर्मियों में उम्मीद जगी है कि वो हम लोगों की हालात का भी जायजा लेंगे. साथ ही नए भवन की भी व्यवस्था करेंगे.