अररियाः कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव से रोकने के लिए लॉक डाउन किया गया है. वहीं, लॉक डाउन के दौरान जिला पुलिस के जवान लगातार दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं. दूसरी तरफ पुलिस की पेट्रोलिंग के बावजूद इसके चोरों का आतंक कम नहीं हो रहा है. हालांकि, पुलिस चोरों को उतनी ही जल्दी अपने शिकंजे में ले रही है. 19 मई को नगर थाना थाना क्षेत्र के शिवपुरी में हुई चोरी का पुलिस ने 36 घंटों के अंदर घटना का उद्भेदन कर दिया है.
19 मई की रात में नगर थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरी वार्ड नंबर 9 में राजेश कुमार पंडित के घर से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर जेवर, कपड़ा, साइकिल, गैस सिलेंडर और अन्य सामान की चोरी कर ली थी. पीड़ित ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. वहीं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 36 घंटों के अंदर तीन अभियुक्त को चोरी की गई सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बरामद किया सामान
एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. चोरी की इस घटना में तीन अभियुक्त को चोरी की गई सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें अंकित कुमार और शिवन कुमार शिवपुरी का जबकि तीसरा कुंदन कुमार ओमनगर का रहने वाला है. पुलिस ने चोरों से गैस सिलेंडर, बड़ा साइकिल, छोटा साइकिल, बर्तनों के साथ कपड़ा भी बरामद किया है. एसडीपीओ ने बताया चोरी के उद्भेदन कार्य में शामिल पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के लिए अनुशंसा की जाएगी.