अररिया: बिहार के अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह का अलग ही अंदाज सामने आया है. अररिया में एक शख्स हादसे के बाद रोड किनारे पड़ा हुआ था. लोगों की भीड़ जुटी हुई थी, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आ रहा था. तभी अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह उस रास्ते से गुजर रहे थे. उन्होंने जैसे ही देखा कि एक युवक सड़क किनारे बेसुध पड़ा है तो तुरंत अपना काफिला रोका और मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंचे.
अररिया सांसद घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल: दरअसल, अररिया के सांसद ने प्रदीप सिंह अररिया से जोगबनी में जा रहे थे. उनका काफिला एनएच 57 से गुजर रहा था. तभी उनकी नजर सिमराहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर के पास सड़क हादसे में घायल एक युवक पर पड़ी. उन्होंने देखा कि युवक बेहोशी की हालत में था और वहां लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. उन्होंने गाड़ी को रुकवाकर घायल युवक को तुरंत फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे.
अपनी देखरेख में कराया इलाज: सांसद ने अस्पताल में युवक को भर्ती कराकर उनका इलाज अपनी देखरेख में कराया. युवक की पहचान सिमराहा के धीरेंद्र ऋषिदेव के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार युवक खुद से बाइक लेकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, लेकिन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय लोग वीडियो बना रहे थे. जानकारी अनुसार घायल धीरेंद्र ऋषिदेव के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं.
"मैं एक कार्यक्रम में शरीक होने जोगबनी जा रहा था. सड़क किनारे कुछ लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. वहां पहुंचकर देखा कि सड़क हादसे में घायल युवक तड़प रहा है. वहां लोग अपने मोबाइल से उसका वीडियो बना रहे थे. मैंने तुरंत घायल युवक को उठाकर अस्पताल पहुंचाया और इलाज करवाया." -प्रदीप कुमार सिंह, सांसद, अररिया
ये भी पढ़ें
MP Pradeep Singh ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई