अररिया: एनआरसी और सीएए के विरोध में आरजेडी की ओर से 21 दिसंबर को बिहार बंद का बुलाया गया है. इसको लेकर अररिया में डीएम, एसडीओ और एसडीपीओ ने नगर थाना परिसर में जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं और गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की. इस दौरान अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से बंद को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि बंद के दौरान किसी भी जरूरतमंद को कोई तकलीफ ना पहुंचे. इसका ध्यान रखा जाए.
23 को भी होगा बंद
नागरिक संघर्ष समिति की ओर से भी 23 दिसंबर को अररिया में बंद बुलाया गया है. इन दोनों को लेकर जिला प्रशासन ने गणमान्य लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें बंद को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए. वहींं, आरजेडी के जिला अध्यक्ष कमरुज्जमा ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि किसी बंद के पहले इस तरह की शांति समिति की बैठक की जा रही है.
'शांतिपूर्ण होगा बंद'
कमरुज्जमा ने कहा कि हमारा बंद पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण और संविधान के दायरे में होगा. उन्होंने बताया कि सरकार के जरिए जो कानून लाया गया है. वह सरासर गलत है और संविधान के साथ छेड़छाड़ है. जिसका पूरे देश में विरोध हो रहा है. शायद यही वजह है के 1947 के बाद इतनी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं.