ETV Bharat / state

सदर अस्पताल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य संबंधी ली जानकारी - संजीवन मोबाइल ऐप

अररिया में कोरोना वायरस को लेकर डीएम प्रशांत कुमार की ओर से सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने जारी किए गए टोल फ्री नंबर और हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी.

Surprise inspection of sadar hospital
सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 8:08 PM IST

अररिया: डीएम प्रशांत कुमार की ओर से सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया. डीएम ने कोरोना के रोकथाम को लेकर संचालित सभी गतिविधियों का गहन जायजा लिया. वहीं, सिविल सर्जन की ओर से विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया. इस दौरान डीएम ने जिले में कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम हेतु संचालित टोल फ्री नंबर 18003456617 पर दी जाने वाली प्राप्त सुविधाएं की जानकारी दी.

सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण
वहीं, इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से कोविड़-19 से संबंधित चिकित्सकीय परामर्श, जांच सुविधाओं की जानकारी, कोविड-हेल्थ सेंटर, कोविड अस्पतालों में इलाज से संबंधित जानकारी के लिए घर में जांच की व्यवस्था, अस्पताल में भर्ती हेतु एंबुलेंस की व्यवस्था आदि सुविधाओं की जानकारी ली जा सकती है. इसके अलावा वाट्सऐप वीडियो कॉलिंग नबंर 9142959210 के माध्यम से चिकित्सिय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष 06453-222390 और स्वास्थ्य विभाग का दूरभाष संख्या 06453-224569, मोबाइल नं- 8544421145 जारी किए गए हैं. जिन पर संपर्क किया जा सकता है.

हर दिन लिए जा रहे 1 हजार सैंपल
डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोग जिन्हें कोरोना संक्रमण के लक्षण महसूस हो रहे हैं. वे निश्चित रूप से जांच कराने पहुंचे. वर्तमान में हर दिन लगभग एक हजार सैंपल टेस्टिंग के लिए लाए जा रहे हैं. आगे के दिनों में इसे एक हजार से तीन हजार तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीजों को नियमित देखभाल और चिकित्सिय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसी तरह होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को भी सभी आवश्यक दवा और चिकित्सिय परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है.

संजीवन मोबाइल ऐप की जानकारी
डीएम की ओर से बिहार राज्य में कोविड-19 संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार संजीवन मोबाइल ऐप के बारे में बताया गया है. यह एक प्रकार का मोबाइल ऐप है जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय जांच स्वास्थ्य संस्थानों की सूची और महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध हैं. मौके पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल अधिकारी अररिया, सहायक निर्देशक, सामाजिक सुरक्षा, सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, सभी चिकित्सा अधिकारी और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

अररिया: डीएम प्रशांत कुमार की ओर से सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया. डीएम ने कोरोना के रोकथाम को लेकर संचालित सभी गतिविधियों का गहन जायजा लिया. वहीं, सिविल सर्जन की ओर से विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया. इस दौरान डीएम ने जिले में कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम हेतु संचालित टोल फ्री नंबर 18003456617 पर दी जाने वाली प्राप्त सुविधाएं की जानकारी दी.

सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण
वहीं, इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से कोविड़-19 से संबंधित चिकित्सकीय परामर्श, जांच सुविधाओं की जानकारी, कोविड-हेल्थ सेंटर, कोविड अस्पतालों में इलाज से संबंधित जानकारी के लिए घर में जांच की व्यवस्था, अस्पताल में भर्ती हेतु एंबुलेंस की व्यवस्था आदि सुविधाओं की जानकारी ली जा सकती है. इसके अलावा वाट्सऐप वीडियो कॉलिंग नबंर 9142959210 के माध्यम से चिकित्सिय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष 06453-222390 और स्वास्थ्य विभाग का दूरभाष संख्या 06453-224569, मोबाइल नं- 8544421145 जारी किए गए हैं. जिन पर संपर्क किया जा सकता है.

हर दिन लिए जा रहे 1 हजार सैंपल
डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोग जिन्हें कोरोना संक्रमण के लक्षण महसूस हो रहे हैं. वे निश्चित रूप से जांच कराने पहुंचे. वर्तमान में हर दिन लगभग एक हजार सैंपल टेस्टिंग के लिए लाए जा रहे हैं. आगे के दिनों में इसे एक हजार से तीन हजार तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीजों को नियमित देखभाल और चिकित्सिय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसी तरह होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को भी सभी आवश्यक दवा और चिकित्सिय परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है.

संजीवन मोबाइल ऐप की जानकारी
डीएम की ओर से बिहार राज्य में कोविड-19 संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार संजीवन मोबाइल ऐप के बारे में बताया गया है. यह एक प्रकार का मोबाइल ऐप है जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय जांच स्वास्थ्य संस्थानों की सूची और महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध हैं. मौके पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल अधिकारी अररिया, सहायक निर्देशक, सामाजिक सुरक्षा, सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, सभी चिकित्सा अधिकारी और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.