अररिया: बिहार के फारबिसगंज में 14 जनवरी रविवार की सुबह बदमाशों ने पूर्व पार्षद मनोज ठाकुर को गोली मार दी. बदमाशों ने उन्हें तीन गोली मारी. दो गोली पेट में और एक गोली कनपटी पर लगी. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उन्हें फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद नाजुक हालत देखकर बेहतर इलाज के लिए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया.
जमीन खरीद-बिक्री का है विवादः घटना फारबिसगंज के हॉस्पिटल रोड से काली मेला रोड जाने वाली सड़क के किनारे स्थित पूर्व पार्षद मनोज ठाकुर के सैलून में ही घटी. घटना के समय मनोज ठाकुर अपनी दुकान में ही थे. जहां दुकान में घुसकर बदमाशों ने तीन गोली मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि मनोज ठाकुर जमीन की खरीद बिक्री का भी काम करता था. आशंका जतायी जा रही है कि जमीन की खरीद बिक्री के विवाद में उनके पार्टनर संजय चौधरी ने गोली मारी है.
"इस घटना के पहले भी आरोपी संजय चौधरी ने जान से मार देने की धमकी दी थी. उन्होंने बताया कि पहले दोनों साथ में ही जमीन खरीद बिक्री का धंधा किया करते थे. लेकिन कुछ दिनों से दोनों अलग हो कर कार्य कर रहे थे."- विजय कुमार ठाकुर, घायल के बड़े भाई
पुलिस कर रही जांचः गोलीबारी की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. घटना की सूचना के बाद फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद अन्य पुलिस अधिकारी और बलों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं. पुलिस ने अस्पताल समेत घटनास्थल का जायजा लिया. सैलून के अंदर खून फैला हुआ मिला. मौके से पुलिस ने बुलेट का खोखा भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी संजय चौधरी के भाई को पूछताछ के लिए तत्काल हिरासत में लिया है. पुलिस मामले के अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
''मामले की जांच की जा रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. आरोपी की पहचान की जा चुकी है.''- खुशरू सिराज, एसडीपीओ
इसे भी पढ़ेंः बाइक सवार बदमाशों ने मवेशी व्यवसायी को मारी गोली, एक लाख रुपये लूटकर फरार
इसे भी पढ़ेंः अररिया में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम