अररिया: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 जारी है. जिला प्रशासन परीक्षा के बाद की तैयारियों में जुटा हुआ है. परीक्षा के बाद प्रतिदिन प्राप्त होने वाली उत्तर पुस्तिकाओं के संचयन के लिए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय अररिया स्थित हॉल को बारकोडिंग स्थल बनाया गया है.
यहां पर उत्तर पुस्तिकाओं के संचयन के साथ-साथ उसका विषय के अनुसार छंटनी किया जाता है. साथ ही उस पर बारकोड स्टीकर चस्पा किया जाता है. इस हॉल की जिम्मेदारी अनिल कुमार ठाकुर अपर समाहर्ता सह चीफ सेक्रेट्री ऑफिसर को दी गई है. साथ ही उप चीफ सेक्रेटरी के रूप में वरीय उप समाहर्ता की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
ये भी पढ़ें- CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, चार मई से परीक्षाएं
डीएम ने किया औचक निरीक्षण
मंगलवार को जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने विद्युत कार्यालय में बनाए गए बारकोडिंग वज्रगृह का औचक निरीक्षण किया. वहीं, संबंधित पदाधिकारियों को सुव्यवस्थित ढंग से गोपनीयता के साथ उत्तर पुस्तिकाओं का बारकोडिंग कराने का निर्देश दिया.