अररिया: बिहार के अररिया जिले के भरगामा प्रखंड में पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म (Girl Molestation In Araria) किये जाने का मामला सामने आया है. घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठकर, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी (Molestation Accused in Araria) करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें- जीविका दीदी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन
पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ महिला थाना, एससीएसटी थाना एवं पूर्णिया के जानकीनगर थाना में छेड़खानी व दुष्कर्म का मामला दर्ज है. बताया जा रहा है कि मासूम से दुष्कर्म का आरोपी पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है और जेल भी जा चुका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी एक दबंग परिवार से आता है और अपराधी छवि का है. इसलिए अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी. आम लोगों के साथ सामाजिक संगठन भी उसकी गिरफ्तारी को लेकर आवाज उठा रहे हैं.
बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था. इस मामले में लोग सुलह समझौता करने वाले थे. इसकी जानकारी जैसे पुलिस अधीक्षक को हुई. उसके बाद हम लोगों ने बच्ची को ले जाकर मेडिकल कराया गया है. इस मामले में छापेमारी की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल करवाकर सजा दिलायी जाएगी. -पुष्कर कुमार, एसडीपीओ, अररिया
ये भी पढ़ें- दुष्कर्म का विरोध करने पर महिला की हत्या का आरोपी साधु गिरफ्तार, बेटियों के सामने मां का काटा था गला
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP