अररिया: बजट में अनदेखी से अधिवक्ता नाराज हैं. अपनी मांगों को लेकर आज पूरे देश के अधिवक्ता सड़क पर उतरे हैं. वहीं अररिया व्यवहार न्यायालय से भी सैकड़ों की संख्या में आज अधिवक्ताओं ने रैली निकाली है.
पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा
ये रैली शहर के विभिन्न सड़कों से होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंची. इसके बाद अधिवक्ताओं ने जिला पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि उनकी मांग है कि कोर्ट में नए अधिवक्ताओं को दस हजार रुपये मानदेय मिलनी चाहिए. साथ ही कोर्ट परिसर में वकीलों के लिए ठीक से बैठने की जगह नहीं है. उसका इंतजाम भी होना चाहिए.
पहले की मांग भी नहीं हुई पूरी
देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि इससे पहले भी उनकी कई मांगे थी. जिसे पूरा नहीं किया गया. साथ ही कहा कि उनकी मांगो में लाइब्रेरी की जरूरत, सिटींग अरेंजमेंट, बाथरूम की सुविधा भी शामिल है, और इन्हीं मांगों को लेकर आज पूरे देश के अधिवक्ता एकजुट हुए हैं.