अररिया: बिहार के अररिया में प्रमुख संघ का चुनाव संपन्न (Election of Araria Pramukh Sangh) हुआ. सर्वसम्मति से प्रखंड प्रमुख अब्दुल हन्नान को प्रमुख संघ का जिला अध्यक्ष चुना गया. इसको लेकर बुधवार को एक होटल के सभागार में जिला प्रमुख संघ की बैठक आयोजित की गई. पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद शमशाद की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्षों ने सर्वसम्मति से अब्दुल हन्नान को संघ का जिला अध्यक्ष चुना.
ये भी पढे़ं-नालंदा: 11 प्रखंड के प्रमुखों ने चुना संघ का अध्यक्ष, चार साल बाद हुआ संघ का चुनाव
प्रमुख संघ का चुनाव संपन्न: प्रमुख संघ के चुनाव में अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष पद पर चिन्तामनी देवी, सचिव कलानंद सिंह, महासचिव मनोज कुमार यादव और कुमारी रीना, कोषाध्यक्ष खुर्शीदा, प्रवक्ता सुरेश पासवान, कार्यकारणी सदस्य रानी देवी और संगीता देवी, संरक्षक कमरुज्जमा को जिला संघ में जिम्मेदारी दी गई है. चुनाव संपन्न होने के बाद संघ ने कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए.
कई प्रस्ताव हुए पारित: पंचायत राज संस्थाओं के बीच सरकारी अनुदान राशि का वितरण पूर्व की भांति के अनुपात में किया जाए. पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी का अभियुक्ति लिखने की शक्ति प्रमुख को दी जाए. प्रमुख और पंचायत समिति को वाहन की सुविधा दी जाए. पंचायत समिति को सरकारी योजनाओं के लिए कार्यान्वयन एजेंसी बनाया जाए. प्रमुख को 25 लाख रुपये तक प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु प्राधिकार घोषित किया जाए. साथ ही 7 लाख पचास हजार रुपये तक कि राशि से अधिक योजनाओं में निविदा की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए.
क्षेत्र का विकास प्रमुख जिम्मेवारी: प्रस्ताव के बाद नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अब्दुल हन्नान ने बताया कि क्षेत्र का विकास उनकी प्रमुखता होगी.
ये भी पढे़ं-मोतिहारी प्रखंड प्रमुख बनीं सुशीला देवी, निर्विरोध उपप्रमुख चुनी गयीं गुड़िया देवी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP