अररिया: अररिया प्रखंड के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत स्थित मंसूरी टोला वार्ड संख्या पांच में रहने वाले मोहम्मद कय्यूम की सात माह की बच्ची शमा परवीन की टीकाकरण के बाद लगातार हालत बिगड़ती जा रही है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस बच्ची के इलाज के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
24 जुलाई को बच्ची को दिया गया था वैक्सीन
बच्ची के पिता कय्यूम बताते हैं कि 24 जुलाई के दिन शमा को पंचायत के राय टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 124 पर एएनएम पुष्पलता सिंहा ने टीकाकरण के लिए बच्ची को वैक्सीन दिया था. वैक्सीन देने के दो घंटे बाद बच्ची की जांघ में बड़ा सा जख्म हो गया. साथ ही पूरे शरीर में भी छोटे-छोटे जख्म हो गए. जब परिजन बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टर ने बच्चा रोग विशेषज्ञ से दिखाने को कहा. जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर अररिया के एक निजी अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर सत्यवर्धन ने बच्ची को कुछ दवाई दे कर हायर सेंटर ले जाने को कहा.
बिगड़ती जा रही है बच्ची की हालत
इसके बाद भी बच्ची की हालत लगातार बिगड़ती ही जा रही थी. परिजनों ने इसकी सूचना पीएचसी प्रभारी और एएनएम को दे दी है. लेकिन बच्ची के उपचार के लिए कोई ठोस क़दम उठाने को तैयार नहीं हैं. जिस वजह से परिजन बच्ची को लेकर काफी डरे-सहमे से हैं. इस मामले पर पीएचसी प्रभारी डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि हम लोग वहां गए थे. अररिया सीएस से बात हुई है. बच्ची के इलाज के लिए हर संभव मदद किया जाएगा.