अररिया: जिले में रविवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में लगभग 35 छात्र घायल हो गए. इन सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी सुपौल के निवासी हैं, जो अररिया आए थे.
पूरा मामला
दुर्घटना अररिया के रानीगंज बड़हरा गांव के पास एनएच-327 ई पर हुई. दरअसल, एक कार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार पिकअप वैन पलट गया. दर्जनों छात्र इसी पिकअप पर सवार थे. हादसे में सभी को चोटें आई हैं. जिसमें चार छात्रों की हालत बेहद गंभीर है, उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
परीक्षा देकर लौट रहे थे छात्र
बता दें कि सभी छात्र कटिहार से फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा देकर पिकअप से सुपौल लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. घायल स्थिति में उन्हें जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां एक डॉक्टर के अलावा कोई नहीं था. अस्पताल में ऐसी व्यवस्था देकर छात्र गुस्सा उठे. सभी घायल छात्र सुपौल जिले के अलग-अलग क्षेत्र के निवासी हैं.