ETV Bharat / sports

PKL: गुजरात जायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया - गुजरात जाइंट्स

पहले मैच में गिरीश मारूति अरनाक ने सात टैकल अंक बनाये जबकि परवेश बैंसवाल ने चार रेड अंक जुटाये. पहले हाफ में स्कोर 19-17 था लेकिन दूसरे हाफ में गुजरात ने जयपुर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

PKL: Gujrat giants vs Jaipur pink panthers
PKL: Gujrat giants vs Jaipur pink panthers
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 1:14 PM IST

बेंगलुरू: गुजरात जायंट्स ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में बृहस्पतिवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-27 से हराया.

एक अन्य मैच में दबंग दिल्ली ने पुणेरी पल्टन को 41-30 से मात दी जिसमें नवीन कुमार ने 16 अंक बनाये.

पहले मैच में गिरीश मारूति अरनाक ने सात टैकल अंक बनाये जबकि परवेश बैंसवाल ने चार रेड अंक जुटाये. पहले हाफ में स्कोर 19-17 था लेकिन दूसरे हाफ में गुजरात ने जयपुर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

ये भी पढ़ें- बिना दर्शकों के खेला जाएगा प्रो कबड्डी लीग, 22 दिसंबर से होगा आगाज

वहीं दिन के तीसरे मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स का मुकाबला हुआ जिसका फैसला पटना पाइरेट्स के पक्ष में हुआ.

ये मुकाबला काफी रोमांतक था जिसमें पटना की टीम ने 3 अंकों के छोटे से फर्क से जीत हासिल की.

टाइम अप तक हरियाणा ने 39 अंक हासिल किए तो वहीं पटना ने 42 प्वाइंट हासिल कर मैच को अपने नाम किया.

इस मुकाबले में हरियाणा की ओर से सबसे ज्यादा अंक (10) रोहित गुलिया ने हासिल किए तो वहीं पटना की ओर से मोनू गोयट ने 15 अंक हासिल किए.

बेंगलुरू: गुजरात जायंट्स ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में बृहस्पतिवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-27 से हराया.

एक अन्य मैच में दबंग दिल्ली ने पुणेरी पल्टन को 41-30 से मात दी जिसमें नवीन कुमार ने 16 अंक बनाये.

पहले मैच में गिरीश मारूति अरनाक ने सात टैकल अंक बनाये जबकि परवेश बैंसवाल ने चार रेड अंक जुटाये. पहले हाफ में स्कोर 19-17 था लेकिन दूसरे हाफ में गुजरात ने जयपुर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

ये भी पढ़ें- बिना दर्शकों के खेला जाएगा प्रो कबड्डी लीग, 22 दिसंबर से होगा आगाज

वहीं दिन के तीसरे मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स का मुकाबला हुआ जिसका फैसला पटना पाइरेट्स के पक्ष में हुआ.

ये मुकाबला काफी रोमांतक था जिसमें पटना की टीम ने 3 अंकों के छोटे से फर्क से जीत हासिल की.

टाइम अप तक हरियाणा ने 39 अंक हासिल किए तो वहीं पटना ने 42 प्वाइंट हासिल कर मैच को अपने नाम किया.

इस मुकाबले में हरियाणा की ओर से सबसे ज्यादा अंक (10) रोहित गुलिया ने हासिल किए तो वहीं पटना की ओर से मोनू गोयट ने 15 अंक हासिल किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.