ETV Bharat / sports

'ग्रेट खली' ने जलंधर में होने वाले पेशेवर मुक्केबाजी स्पर्धा का समर्थन किया

भारतीय मुक्केबाजी आयोग (आईबीसी) से मान्यता प्राप्त इस 'इंडिया अनलिशड' प्रतियोगिता में 10 मुकाबले होंगे.

Great Khali'
Great Khali'
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 6:43 AM IST

नई दिल्ली : 'द ग्रेट खली' के नाम से मशहूर वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के पूर्व स्टार दलीप सिंह राणा ने एक मई को जालंधर में होने वाली पेशेवर मुक्केबाजी प्रतियोगिता का समर्थन किया है.

भारतीय मुक्केबाजी आयोग (आईबीसी) से मान्यता प्राप्त इस 'इंडिया अनलिशड' प्रतियोगिता में 10 मुकाबले होंगे.

इस प्रतियोगिता में पवन गोयत, चांदनी मेहरा (फीदरवेट) और सुमन कुमारी (लाइटवेट) जैसे पेशेवर मुक्केबाज भी भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें- शिखा को टीम में नहीं रखना मुश्किल फैसला लेकिन उन्हें बाहर नहीं किया गया: हरमनप्रीत कौर

इस प्रतियोगिता के आयोजब एलजेड प्रोमोशन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्म गोराया ने कहा, "हम 'इंडिया अनलिशड' के जरिये देश में पेशेवर मुक्केबाजी को लोकप्रिय बनाने की दिशा में सही कदम के तौर पर देखते है."

नई दिल्ली : 'द ग्रेट खली' के नाम से मशहूर वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के पूर्व स्टार दलीप सिंह राणा ने एक मई को जालंधर में होने वाली पेशेवर मुक्केबाजी प्रतियोगिता का समर्थन किया है.

भारतीय मुक्केबाजी आयोग (आईबीसी) से मान्यता प्राप्त इस 'इंडिया अनलिशड' प्रतियोगिता में 10 मुकाबले होंगे.

इस प्रतियोगिता में पवन गोयत, चांदनी मेहरा (फीदरवेट) और सुमन कुमारी (लाइटवेट) जैसे पेशेवर मुक्केबाज भी भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें- शिखा को टीम में नहीं रखना मुश्किल फैसला लेकिन उन्हें बाहर नहीं किया गया: हरमनप्रीत कौर

इस प्रतियोगिता के आयोजब एलजेड प्रोमोशन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्म गोराया ने कहा, "हम 'इंडिया अनलिशड' के जरिये देश में पेशेवर मुक्केबाजी को लोकप्रिय बनाने की दिशा में सही कदम के तौर पर देखते है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.