ETV Bharat / sports

'बाहुबली' के स्टार राणा दग्गुबाटी हैदराबाद FC से जुड़े, बने सह-मालिक - आईएसएल की टीम हैदराबाद एफसी

सुपरस्टार राणा दग्गुबाटी ने फुटबॉल में अपनी दिलचस्पी दिखाते हुए हैदराबाद एफसी का दामन थाम लिया है. फ्रेंचाइजी के तीन सह-मालिकों में अब उनका भी नाम है. राणा के अलावा वरुण त्रिपुरानेनी और विजय मद्दुरी टीम के सह-मालिक हैं.

RANA
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 7:41 AM IST

हैदराबाद : सुपरहिट फिल्म बाहुबली में विलेन का किरदार अदा कर चुके राणा दग्गुबाटी आईएसएल की टीम हैदराबाद एफसी के सह-मालिक के तौर पर टीम से जुड़ गए हैं. इस साल ये टीम आईएसएल में अपना डेब्यू मैच खेलेगी. इस फ्रेंचाइजी के अन्य सह-मालिक वरुण त्रिपुरानेनी और विजय मद्दुरी हैं.

दग्गुबाटी ने कहा,"स्पोर्ट्स में हैदराबाद कई सालों से नाम कमा रहा है. ये टीम इस विरासत को आगे ले जाने में मदद करेगी. मुझे कमलजीत और उसकी टीम पर पूरा भरोसा है कि वो अपने पहले सीजन में अपनी अलग छाप छोड़ेंगे, टीम ने चेन्नई और गोवा में हुए प्रारंभिक कैंप में खुद को साबित किया है. क्लब ने अपने सभी सातों मैच खेले और सब जीते भी."

हैदराबाद FC का लोगो
हैदराबाद FC का लोगो

यह भी पढ़ें- चिराग शेट्टी - सात्विकसाईराज ने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई

को-ओनर त्रिपुरानेनी ने पूर्व में चेन्नईयान एफसी और केरल ब्लास्टर्स फुटबॉल क्लब के साथ काम किया हुआ है. वे राणा के जीत के साथ जुड़ने से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा,"राणा दग्गुबाटी को अपनी टीम का हिस्सा बनने से काफी फायदा होगा. टीम बूस्ट होगी और उनके फॉलोअर्स भी. इससे ज्यादा क्या बेहतरीन बात होगी कि राणा एक शानदार टीम खड़ी करेंगे."

हैदराबाद : सुपरहिट फिल्म बाहुबली में विलेन का किरदार अदा कर चुके राणा दग्गुबाटी आईएसएल की टीम हैदराबाद एफसी के सह-मालिक के तौर पर टीम से जुड़ गए हैं. इस साल ये टीम आईएसएल में अपना डेब्यू मैच खेलेगी. इस फ्रेंचाइजी के अन्य सह-मालिक वरुण त्रिपुरानेनी और विजय मद्दुरी हैं.

दग्गुबाटी ने कहा,"स्पोर्ट्स में हैदराबाद कई सालों से नाम कमा रहा है. ये टीम इस विरासत को आगे ले जाने में मदद करेगी. मुझे कमलजीत और उसकी टीम पर पूरा भरोसा है कि वो अपने पहले सीजन में अपनी अलग छाप छोड़ेंगे, टीम ने चेन्नई और गोवा में हुए प्रारंभिक कैंप में खुद को साबित किया है. क्लब ने अपने सभी सातों मैच खेले और सब जीते भी."

हैदराबाद FC का लोगो
हैदराबाद FC का लोगो

यह भी पढ़ें- चिराग शेट्टी - सात्विकसाईराज ने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई

को-ओनर त्रिपुरानेनी ने पूर्व में चेन्नईयान एफसी और केरल ब्लास्टर्स फुटबॉल क्लब के साथ काम किया हुआ है. वे राणा के जीत के साथ जुड़ने से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा,"राणा दग्गुबाटी को अपनी टीम का हिस्सा बनने से काफी फायदा होगा. टीम बूस्ट होगी और उनके फॉलोअर्स भी. इससे ज्यादा क्या बेहतरीन बात होगी कि राणा एक शानदार टीम खड़ी करेंगे."

Intro:Body:

'बाहुबली' के एक्टर राणा दग्गुबाटी हैदराबाद FC से जुड़े, बने सह-मालिक





हैदराबाद : सुपरहिट फिल्म बाहुबली में विलेन का किरदार अदा कर चुके राणा दग्गुबाटी आईएसएल की टीम हैदराबाद एफसी के सह-मालिक के तौर पर टीम से जुड़ गए हैं. इस साल ये टीम आईएसएल में अपना डेब्यू मैच खेलेगी. इस फ्रेंचाइजी के अन्य सह-मालिक वरुण त्रिपुरानेनी और विजय मद्दुरी हैं.

दग्गुबाटी ने कहा,"स्पोर्ट्स में हैदराबाद कई सालों से नाम कमा रहा है. ये टीम इस विरासत को आगे ले जाने में मदद करेगी. मुझे कमलजीत और उसकी टीम पर पूरा भरोसा है कि वो अपने पहले सीजन में अपनी अलग छाप छोड़ेंगे, टीम ने चेन्नई और गोवा में हुए प्रारंभिक कैंप में खुद को साबित किया है. क्लब ने अपने सभी सातों मैच खेले और सब जीते भी."

को-ओनर त्रिपुरानेनी ने पूर्व में चेन्नईयान एफसी और केरल ब्लास्टर्स फुटबॉल क्लब के साथ काम किया हुआ है. वे राणा के जीत के साथ जुड़ने से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा,"राणा दग्गुबाटी को अपनी टीम का हिस्सा बनने से काफी फायदा होगा. टीम बूस्ट होगी और उनके फॉलोअर्स भी. इससे ज्यादा क्या बेहतरीन बात होगी कि राणा एक शानदार टीम खड़ी करेंगे."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.