बार्सिलोना : स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना ने ब्राजील के मिडफील्डर फिलिप कोटिन्हो को लोन पर बायर्न म्यूनिख में भेजने के लिए जर्मन क्लब से करार कर लिया है. बार्सिलोना संस्थागत और खेल संबंध के निदेशक ने इसकी पुष्टि की और इसी कारण से कोटिन्हो को एटलेटिक क्लब के खिलाफ हुए मुकाबले में शुरुआती-11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया था.
कोटिन्हो पिछले साल अगस्त में इंग्लिश क्लब लिवरपूल से बार्सिलोना में शामिल हुए थे, लेकिन इंजुरी के कारण पहले सीजन में अधिक मैच नहीं खेल पाए. वे 22 लीग मैचों में शुरुआती-11 खिलाड़ियों में शामिल किए गए.
यह भी पढ़े- पैरा-एथलीट दीपा मलिक को भी मिलेगा खेल रत्न
बार्सिलोना ने नेमार के पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) में शामिल होन के बाद उनकी जगह भरने के लिए कोटिन्हो को अपनी टीम में शामिल किया था.
कोटिन्हो का बायर्न में शामिल होने का निर्णय चौकाने वाला है क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि नेमार को दोबारा क्लब में शामिल करने बार्सिलोना मिडफील्ड को पीएसजी में भेज सकता है.