ETV Bharat / sports

इंटरव्यू के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के आंखों से झलके आंसू, देखें वीडियो

क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता के बारे में बात करते हुए रो पड़े थे. उनके पिता ने साल 2005 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

RONALDO
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 4:21 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:21 PM IST

लंदन : पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उनको उनके पिता की वो फुटेज दिखाई जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थीं. उनके पिता जोस डिनिस अवीरो की उस वीडियो में वे अपने बेटे के बारे में बात कर रहे थे और कह रहे थे कि वे अपने बेटे से काफी खुश हैं और गर्व महसूस करते हैं.

रोनाल्डो ने वो वीडियो देख कर कहा,"मैंने ये वीडियो कभी नहीं देखी थी. कभी भी नहीं देखी थी. विश्वास नहीं हो रहा." उसके बाद इंटरव्यू ले रहे पीयर्स मोर्गन ने उनसे पूछा कि वे क्यों इतने भावुक हो रहे हैं तो रोनाल्डो ने जवाब दिया कि उनके पिता ने उनको नंबर-1 बनते हुए कभी नहीं देखा था. उन्होंने मेरी कामयाबी नहीं देखी. मुझे अवॉर्ड जीतते हुए भी नहीं देखा.

  • Cristiano Ronaldo breaks down in tears during interview with Piers Morgan 😔

    He’s upset that his father never got to see how great he became.pic.twitter.com/513G5Ooaz8

    — GiveMeSport Football (@GMS__Football) September 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
मोर्गन ने कहा कि उन्होंने ये भी नहीं देखा कि आप कितने महान बन चुके. फिर फुटबॉलर ने कहा,"कभी नहीं. मेरे परिवार ने देखा, मेरी मां, मेरे भाई, मेरे बड़े बेटे ने भी देखा लेकिन मेरे पिता ने नहीं देखा. उन्होंने कुछ भी नहीं देखा. वो कम उम्र में चल बसे."

यह भी पढ़ें- BCCI की जांच के घेरे में आई TNPL, लीग में भ्रष्टाचार का शक

आपको बता दें कि रोनाल्डो के पिता जोस डिनिस अवीरो का देहांत साल 2005 में मैनचेस्टर युनाइटेड के चैंपियंस लीग के ग्रुप गेम के दौरान हुआ था. तब क्लब ने रोनाल्डो को मैच छोड़ कर अपने पिता के साथ अस्पताल में रहने की इजाजत दे दी थी.

लंदन : पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उनको उनके पिता की वो फुटेज दिखाई जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थीं. उनके पिता जोस डिनिस अवीरो की उस वीडियो में वे अपने बेटे के बारे में बात कर रहे थे और कह रहे थे कि वे अपने बेटे से काफी खुश हैं और गर्व महसूस करते हैं.

रोनाल्डो ने वो वीडियो देख कर कहा,"मैंने ये वीडियो कभी नहीं देखी थी. कभी भी नहीं देखी थी. विश्वास नहीं हो रहा." उसके बाद इंटरव्यू ले रहे पीयर्स मोर्गन ने उनसे पूछा कि वे क्यों इतने भावुक हो रहे हैं तो रोनाल्डो ने जवाब दिया कि उनके पिता ने उनको नंबर-1 बनते हुए कभी नहीं देखा था. उन्होंने मेरी कामयाबी नहीं देखी. मुझे अवॉर्ड जीतते हुए भी नहीं देखा.

  • Cristiano Ronaldo breaks down in tears during interview with Piers Morgan 😔

    He’s upset that his father never got to see how great he became.pic.twitter.com/513G5Ooaz8

    — GiveMeSport Football (@GMS__Football) September 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
मोर्गन ने कहा कि उन्होंने ये भी नहीं देखा कि आप कितने महान बन चुके. फिर फुटबॉलर ने कहा,"कभी नहीं. मेरे परिवार ने देखा, मेरी मां, मेरे भाई, मेरे बड़े बेटे ने भी देखा लेकिन मेरे पिता ने नहीं देखा. उन्होंने कुछ भी नहीं देखा. वो कम उम्र में चल बसे."

यह भी पढ़ें- BCCI की जांच के घेरे में आई TNPL, लीग में भ्रष्टाचार का शक

आपको बता दें कि रोनाल्डो के पिता जोस डिनिस अवीरो का देहांत साल 2005 में मैनचेस्टर युनाइटेड के चैंपियंस लीग के ग्रुप गेम के दौरान हुआ था. तब क्लब ने रोनाल्डो को मैच छोड़ कर अपने पिता के साथ अस्पताल में रहने की इजाजत दे दी थी.

Intro:Body:

इंटरव्यू के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के आंखों से झलके आंसू, देखें वीडियो





क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता के बारे में बात करते हुए रो पड़े थे. उनके पिता ने साल 2005 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

लंदन : पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उनको उनके पिता की वो फुटेज दिखाई जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थीं. उनके पिता जोस डिनिस अवीरो की उस वीडियो में वे अपने बेटे के बारे में बात कर रहे थे और कह रहे थे कि वे अपने बेटे से काफी खुश हैं और गर्व महसूस करते हैं.

रोनाल्डो ने वो वीडियो देख कर कहा,"मैंने ये वीडियो कभी नहीं देखी थी. कभी भी नहीं देखी थी. विश्वास नहीं हो रहा." उसके बाद इंटरव्यू ले रहे पीयर्स मोर्गन ने उनसे पूछा कि वे क्यों इतने भावुक हो रहे हैं तो रोनाल्डो ने जवाब दिया कि उनके पिता ने उनको नंबर-1 बनते हुए कभी नहीं देखा था. उन्होंने मेरी कामयाबी नहीं देखी. मुझे अवॉर्ड जीतते हुए भी नहीं देखा.

मोर्गन ने कहा कि उन्होंने ये भी नहीं देखा कि आप कितने महान बन चुके. फिर फुटबॉलर ने कहा,"कभी नहीं. मेरे परिवार ने देखा, मेरी मां, मेरे भाई, मेरे बड़े बेटे ने भी देखा लेकिन मेरे पिता ने नहीं देखा. उन्होंने कुछ भी नहीं देखा. वो कम उम्र में चल बसे."

आपको बता दें कि रोनाल्डो के पिता जोस डिनिस अवीरो का देहांत साल 2005 में  मैनचेस्टर युनाइटेड के चैंपियंस लीग के ग्रुप गेम के दौरान हुआ था. तब क्लब ने रोनाल्डो को मैच छोड़ कर अपने पिता के साथ अस्पताल में रहने की इजाजत दे दी थी.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.