ETV Bharat / sports

IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने कोलकता नाइट राइडर्स को 10 रनों से हराया - CSK NEWS

आईपीएल के 14वें सीजन के 5वें मुकाबले में कहें तो कोलकता नाइटराइडर्स जीती हुई बाजी हार गई. रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकता नाइटराइडर्स को 10 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोला.

MI VS KKR
MI VS KKR
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 12:52 AM IST

पटनाः आईपीएल के 14वें सीजन का 5वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकता नाइटराइडर्स को 10 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोला.

152 रनों पर सिमटी मुंबई की टीम
इस मैच में कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. आंद्रे रसेल की शानदार प्रदर्शन के आगे मुंबई की पूरी टीम 152 रनों पर सिमट गई. लेकिन मुंबई इंडियंस के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकता को 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रनों पर ही समेट दिया. और 10 रनों से मैच जीतकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोला.

इसे भी पढ़ेंः IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद में मिशेल मार्श की जगह लेंगे जेसन रॉय

राणा की जबरदस्त फिफ्टी
इधर कोलकता नाइटराइडर्स के लिए नीतिश राणा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पावरप्ले के 6 ओवर में संभलकर बल्लेबाजी की और 45 रन बनाए. लेकिन 24 गेंद पर 33 रन बनाने के बाद शुभमन गिल कैच आउट हो गए. नीतीश राणा ने लगातार दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक बनाया. 40 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.

इसे भी पढ़ेंः आईपीएल से इंग्लैंड को काफी फायदा मिला : इयोन मॉर्गन

सूर्यकुमार की उम्दा पारी
इधर मुंबई इंडियंस ने कोलकाता के खिलाफ अपनी रणनीति बदल ली. और बदली हुई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरी मुंबई की टीम इसमें कामयाब भी रही. रोहित शर्मा के साथ क्विंटन डिकॉक पारी की शुरुआत करने उतरे. वहीं टॉप फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने आते ही मोर्चा संभाल लिया और दनदना शॉट लगाते हुए महज 33 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. वहीं मुंबई इंडियंंस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कोलकता नाइटराइडर्स को 10 रनों से हरा दिया.

पटनाः आईपीएल के 14वें सीजन का 5वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकता नाइटराइडर्स को 10 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोला.

152 रनों पर सिमटी मुंबई की टीम
इस मैच में कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. आंद्रे रसेल की शानदार प्रदर्शन के आगे मुंबई की पूरी टीम 152 रनों पर सिमट गई. लेकिन मुंबई इंडियंस के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकता को 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रनों पर ही समेट दिया. और 10 रनों से मैच जीतकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोला.

इसे भी पढ़ेंः IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद में मिशेल मार्श की जगह लेंगे जेसन रॉय

राणा की जबरदस्त फिफ्टी
इधर कोलकता नाइटराइडर्स के लिए नीतिश राणा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पावरप्ले के 6 ओवर में संभलकर बल्लेबाजी की और 45 रन बनाए. लेकिन 24 गेंद पर 33 रन बनाने के बाद शुभमन गिल कैच आउट हो गए. नीतीश राणा ने लगातार दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक बनाया. 40 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.

इसे भी पढ़ेंः आईपीएल से इंग्लैंड को काफी फायदा मिला : इयोन मॉर्गन

सूर्यकुमार की उम्दा पारी
इधर मुंबई इंडियंस ने कोलकाता के खिलाफ अपनी रणनीति बदल ली. और बदली हुई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरी मुंबई की टीम इसमें कामयाब भी रही. रोहित शर्मा के साथ क्विंटन डिकॉक पारी की शुरुआत करने उतरे. वहीं टॉप फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने आते ही मोर्चा संभाल लिया और दनदना शॉट लगाते हुए महज 33 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. वहीं मुंबई इंडियंंस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कोलकता नाइटराइडर्स को 10 रनों से हरा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.