हैदराबाद: सोमवार को ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच शारजाह के मैदान पर विमेंस टी20 चैलेंज का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसे ट्रेलब्लेजर्स ने 16 रनों से जीतकर अपने नाम किया.
फाइनल में भले ही सुपरनोवाज की टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इसके बावजूद भी टीम की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज राधा यादव के नाम पर एक बड़ा कीर्तिमान दर्ज हो गया.
दरअसल, मैच में राधा ने मात्र 16 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए. बताते चलें कि, विमेंस टी-20 चैलेंज की एक पारी में पांच विकेट लेने वाली राधा दुनिया की पहली गेंदबाज बनी. यादव ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए ऋचा घोष (10), दीप्ति शर्मा (9), हरलीन देओल (4), सोफी एक्लस्टोन (1) और झूलन गोस्वामी (1) की विकेट चटकाई.
Women's T20 Challenge : खिताबी मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज को हराया
ये राधा यादव की कमाल की गेंदबाजी को ही नतीजा था कि ट्रेलब्लेजर्स की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. राधा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मध्यक्रम की एक भी बल्लेबाज को टिकने का मौका नहीं दिया.
राधा यादव से पहले विमेंस टी-20 चैलेंज में सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की सोफी एक्लस्टोन (4/9) के नाम पर दर्ज था.