ETV Bharat / sports

World Cup 2023 IND vs PAK: कल भारत-पाकिस्तान की नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी जोरदार टक्कर, जानें मैच से पहले कुछ अहम बातें - केएल राहुल

मेजबान भारत मौजूदा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लीग मैच में शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ने वाला है. इन दोनों ही टीम के बीच अहमदाबाद में धमाकेदार जंग देखने को मिलने वाली है. इससे पहले मीनाक्षी राव ने इस मैच का प्रीव्यू किया है.

IND vs PAK Match Preview
भारत बनाम पाकिस्तान मैच प्रीव्यू
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 7:16 PM IST

अहमदाबाद (गुजरात): विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमों ने 2 जीत हासिल कर बराबर अंक अपने नाम किए हुए हैं. पाकिस्तान और भारत की टीम मजबूत नजर आ रही है. श्रीलंका के खिलाफ तेज और आक्रामक पारी खेल मोहम्मद रिजवान ने साबित कर दिया है कि उनके कंधों पर पाकिस्तान की जीत का दारोमदार है. भारत और पाकिस्तान की टीमें दुनियां के सबसे बड़े स्टेडियम में दर्शकों के जोरदार उत्साह के बीच भिड़ने वाली हैं. रोहित शर्मा शनिवार दोपहर को मोटेरा में बाबर आजम से मिलेंगे तो दोनों ही टीमों पर दबाव होगा.

रोहित शर्मा कागजों और धरातल पर बाबर आजम के सामने मजबूत नजर आ रहे हैं. विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का 7-0 का बेहतरीन रिकॉर्ड भी बाबर पर भारी नजर आता है. रोहित जहां अपने घरेलू मैदान पर होगें तो वहीं बाबर को दुनियां की नंबर 1 टीम और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1,32,000 भारतीय प्रशंसक से जंग लड़नी होगी. इस मैदान पर समर्थक भारत के लिए चिल्लाकर अपना समर्थन देते हुए नजर आएंगे. ऐसे में पाकिस्तान पर दर्शकों का अतिरिक्त दबाव भी देखा जा सकेगा.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद कहा था कि, टीम इंडिया के पास कई तरह के खिलाड़ी हैं जो विश्व कप 2023 के दौरान विरोधी टीम को मुश्किलों में डाल सकते हैं. टीम इंडिया के पास दुनियां की सर्वश्रेष्ठ बैटिंग लाइन-अप हैं. गेंदबाजी विभाग में भी जसप्रीत बुमराह शुरुआती और डेथ ओवरों में काफी ज्यादा आक्रामकता दिखा रहे हैं और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि कुलदीप यादव गेंद को दोनों ओर घुमाते हुए धमाल मचा रहे हैं. फील्डिंग में भी इंडिया की टीम ने लगातार सुधार किया है.

भारत की टीम एक आदर्श टीम होती अगर टीम में शुभमन गिल भी खेलते. गिल अहमदाबाद में टीम के साथ जुड़ चुके हैं और लगभग 1 घंटे नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया. डेंगू के कारण बीमार होने के चलते ये युवा बल्लेबाज टीम से बाहर हुआ. ये युवा बल्लेबाज पिछले 2 मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल होता तो टीम और ज्यादा खतरनाक होती. ईशान किशन के साथ शुभमन गिल के बेहतरीन शॉट्स और प्रभावशाली पारियों का कोई मुकाबला नहीं है. गिल ने एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी. गिल अपनी बल्लेबाजी को परिस्थितियों के अनुसार ढाल सकते हैं.

मोटेरा की पिच की बात करें तो ये रनों से भरपूर है. इस पिच पर गेंदबाज को अक्सर गर्मी महसूस होती है. पाकिस्तानी कप्तान ने अपने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, 'इन परिस्थितियों में गेंदबाजों के लिए गलती करने की संभावना बहुत कम है. इस पिच पर ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं ऐसे में मैं बस अपने गेंदबाजों को कहूंगा कि वो सही लाइन और लेंथ पर गेंद डालते रहें'.

बाबर ने आगे बात करते हुए कहा कि, 'ये हमारे लिए कोई दबाव वाला मैच नहीं है. हम एक-दूसरे के साथ कई बार खेल चुके हैं. हैदराबाद में हमें काफी समर्थन मिला और हमें अहमदाबाद में भी ऐसे ही समर्थन की उम्मीद है. हम सिर्फ केवल गेंदबाजी और बल्लेबाजी में एक टीम के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं. हमें सबसे ज्यादा नसीम की याद आएगी. वो ऐसी इन विकेटों पर हमारे लिए अहम गेंदबाज साबित हो सकते थे. लेकिन हमें अफरीदी पर पूरा भरोसा है और उन्हें खुद पर पूरा भरोसा है'.

भारत भी इस बड़े मैदान पर टीम में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लाने की योजना बना रहा होगा. पाकिस्तानी बल्लेबाजों की टर्न होती हुई गेंदों के सामने कमजोरी कई बार उजागर हुई है. ऐसे में अश्विन भी टीम के जहन में होंगे. भारत के लिए बल्लेबाजी का मोर्चा रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और इशान किशन जैसे खिलाड़ियों के कंधों पर होगा. पाकिस्तान के खिलाफ भारत को तेज गेंदबाज अफरीदी से खतरा होगा. इनसे निपटना भारत के लिए जरुरी होगा.

बाबर आजम भी अपने सलामी बल्लोबाजों को जसप्रीत बुमराह से बचने की और उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के सामने संभलकर खेलने की सलाह देंगे. मोटेरा में तेज रफ्तार से गेंद सीमारेखा तक पहुंची है. ऐसे में बल्लेबाजों के पास रन बनाने का मौका होगा. बाबर का बल्ला भले ही नहीं चल रहा है लेकिन जब वो चल गया तो बाबर काफी खतरनाक हो सकता है. वहीं मोहम्मद रिज़वान अपने शतक के बाद दिखा चुके हैं कि उनसे विरोधी टीमों के संभल कर रहने की जरूरत हैं.

मोटेरा में टॉस महत्पूर्ण होगा. इस मैदान पर शाम के समय ओस आने की पूरी संभावना है. इसके साथ बादलों के कारण खेल में भी रुकावट आने की संभावना है. ऐसे में दोनों टीमों को मैदानी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए फैसला लेना होगा. टीमों को रणनीति बनानी होगी और फिर उस पर अमल करना होगा.

भारत ने इस विश्व कप 2023 में अब तक अपने छोटे से सफर में उतार चढ़ाव के साथ मजबूत खेल का परिचय दिया है. अब शनिवार के दिन टीम को मानसिक और भावनात्मक तौर पर खुद पर काबू रखना होगा. रोहित की टीम भारत-पाक मैच के दबाव पर नियंत्रित कर लेती है तो फिर वो गेंद और बल्ले से कमाल करती हुई नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें : World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान, कहा-भावनाओं पर रखना होगा काबू

अहमदाबाद (गुजरात): विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमों ने 2 जीत हासिल कर बराबर अंक अपने नाम किए हुए हैं. पाकिस्तान और भारत की टीम मजबूत नजर आ रही है. श्रीलंका के खिलाफ तेज और आक्रामक पारी खेल मोहम्मद रिजवान ने साबित कर दिया है कि उनके कंधों पर पाकिस्तान की जीत का दारोमदार है. भारत और पाकिस्तान की टीमें दुनियां के सबसे बड़े स्टेडियम में दर्शकों के जोरदार उत्साह के बीच भिड़ने वाली हैं. रोहित शर्मा शनिवार दोपहर को मोटेरा में बाबर आजम से मिलेंगे तो दोनों ही टीमों पर दबाव होगा.

रोहित शर्मा कागजों और धरातल पर बाबर आजम के सामने मजबूत नजर आ रहे हैं. विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का 7-0 का बेहतरीन रिकॉर्ड भी बाबर पर भारी नजर आता है. रोहित जहां अपने घरेलू मैदान पर होगें तो वहीं बाबर को दुनियां की नंबर 1 टीम और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1,32,000 भारतीय प्रशंसक से जंग लड़नी होगी. इस मैदान पर समर्थक भारत के लिए चिल्लाकर अपना समर्थन देते हुए नजर आएंगे. ऐसे में पाकिस्तान पर दर्शकों का अतिरिक्त दबाव भी देखा जा सकेगा.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद कहा था कि, टीम इंडिया के पास कई तरह के खिलाड़ी हैं जो विश्व कप 2023 के दौरान विरोधी टीम को मुश्किलों में डाल सकते हैं. टीम इंडिया के पास दुनियां की सर्वश्रेष्ठ बैटिंग लाइन-अप हैं. गेंदबाजी विभाग में भी जसप्रीत बुमराह शुरुआती और डेथ ओवरों में काफी ज्यादा आक्रामकता दिखा रहे हैं और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि कुलदीप यादव गेंद को दोनों ओर घुमाते हुए धमाल मचा रहे हैं. फील्डिंग में भी इंडिया की टीम ने लगातार सुधार किया है.

भारत की टीम एक आदर्श टीम होती अगर टीम में शुभमन गिल भी खेलते. गिल अहमदाबाद में टीम के साथ जुड़ चुके हैं और लगभग 1 घंटे नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया. डेंगू के कारण बीमार होने के चलते ये युवा बल्लेबाज टीम से बाहर हुआ. ये युवा बल्लेबाज पिछले 2 मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल होता तो टीम और ज्यादा खतरनाक होती. ईशान किशन के साथ शुभमन गिल के बेहतरीन शॉट्स और प्रभावशाली पारियों का कोई मुकाबला नहीं है. गिल ने एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी. गिल अपनी बल्लेबाजी को परिस्थितियों के अनुसार ढाल सकते हैं.

मोटेरा की पिच की बात करें तो ये रनों से भरपूर है. इस पिच पर गेंदबाज को अक्सर गर्मी महसूस होती है. पाकिस्तानी कप्तान ने अपने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, 'इन परिस्थितियों में गेंदबाजों के लिए गलती करने की संभावना बहुत कम है. इस पिच पर ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं ऐसे में मैं बस अपने गेंदबाजों को कहूंगा कि वो सही लाइन और लेंथ पर गेंद डालते रहें'.

बाबर ने आगे बात करते हुए कहा कि, 'ये हमारे लिए कोई दबाव वाला मैच नहीं है. हम एक-दूसरे के साथ कई बार खेल चुके हैं. हैदराबाद में हमें काफी समर्थन मिला और हमें अहमदाबाद में भी ऐसे ही समर्थन की उम्मीद है. हम सिर्फ केवल गेंदबाजी और बल्लेबाजी में एक टीम के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं. हमें सबसे ज्यादा नसीम की याद आएगी. वो ऐसी इन विकेटों पर हमारे लिए अहम गेंदबाज साबित हो सकते थे. लेकिन हमें अफरीदी पर पूरा भरोसा है और उन्हें खुद पर पूरा भरोसा है'.

भारत भी इस बड़े मैदान पर टीम में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लाने की योजना बना रहा होगा. पाकिस्तानी बल्लेबाजों की टर्न होती हुई गेंदों के सामने कमजोरी कई बार उजागर हुई है. ऐसे में अश्विन भी टीम के जहन में होंगे. भारत के लिए बल्लेबाजी का मोर्चा रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और इशान किशन जैसे खिलाड़ियों के कंधों पर होगा. पाकिस्तान के खिलाफ भारत को तेज गेंदबाज अफरीदी से खतरा होगा. इनसे निपटना भारत के लिए जरुरी होगा.

बाबर आजम भी अपने सलामी बल्लोबाजों को जसप्रीत बुमराह से बचने की और उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के सामने संभलकर खेलने की सलाह देंगे. मोटेरा में तेज रफ्तार से गेंद सीमारेखा तक पहुंची है. ऐसे में बल्लेबाजों के पास रन बनाने का मौका होगा. बाबर का बल्ला भले ही नहीं चल रहा है लेकिन जब वो चल गया तो बाबर काफी खतरनाक हो सकता है. वहीं मोहम्मद रिज़वान अपने शतक के बाद दिखा चुके हैं कि उनसे विरोधी टीमों के संभल कर रहने की जरूरत हैं.

मोटेरा में टॉस महत्पूर्ण होगा. इस मैदान पर शाम के समय ओस आने की पूरी संभावना है. इसके साथ बादलों के कारण खेल में भी रुकावट आने की संभावना है. ऐसे में दोनों टीमों को मैदानी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए फैसला लेना होगा. टीमों को रणनीति बनानी होगी और फिर उस पर अमल करना होगा.

भारत ने इस विश्व कप 2023 में अब तक अपने छोटे से सफर में उतार चढ़ाव के साथ मजबूत खेल का परिचय दिया है. अब शनिवार के दिन टीम को मानसिक और भावनात्मक तौर पर खुद पर काबू रखना होगा. रोहित की टीम भारत-पाक मैच के दबाव पर नियंत्रित कर लेती है तो फिर वो गेंद और बल्ले से कमाल करती हुई नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें : World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान, कहा-भावनाओं पर रखना होगा काबू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.