ETV Bharat / sports

आईपीएल-13 : मुंबई के लिए भारी पड़ सकती है हैदराबाद की चुनौती - मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मैच मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और फॉर्म में लौटी सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad
Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 9:43 AM IST

Updated : Oct 4, 2020, 12:04 PM IST

Match Preview MI vs SRH & KXIP vs CSK

शारजाह : सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं की थी और उसे लगातार दो मैचों में हार झेलनी पड़ी थी लेकिन 2016 की इस विजेता टीम ने वापसी की और लगातार दो मैच जीते. पहले उसने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी और फिर चेन्नई सुपर किंग्स को हराया. टीम की ताकत है उसकी गेंदबाजी है जो उसकी जीत का अहम कारण रही लेकिन चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में टीम को एक और पॉजिटिव प्वाइंट मिला.

Sunrisers Hyderabad
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी

मजबूत हुआ बल्लेबाजी क्रम

टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडेय पर है और टीम का मध्य क्रम तथा निचला क्रम कमजोर समझा जा रहा था लेकिन चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ने जिस तरह से टीम को संभाला और 77 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया वो टीम के लिए एक उम्मीद की किरण लेकर आया है.

भुवनेश्वर का खेलना मुश्किल

गेंदबाजी में लेकिन टीम की चिंता बढ़ गई है. चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में भुवनेश्वर कुमार 19वें ओवर में चोटिल हो गए थे. मुंबई के खिलाफ वो खेलेंगे या नहीं ये पक्का नहीं दिख रहा है. भुवनेश्वर टीम के मुख्य गेंदबाज हैं और टीम की गेंदबाजी उनसे ही जुड़ी है, खासकर डेथ ओवरों में. मुंबई के लिए ये फायदे का सौदा हो सकता है लेकिन फिर भी उसे राशिद खान, अभिषेक, खलील अहमद से निपटना होगा.

Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ( हेड टू हेड)

क्विंटन डी कॉक का फॉर्म चिंता का विषय

मुंबई की बल्लेबाजी अच्छी चल रही है. उसके सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं. क्विंटन डी कॉक पिछले दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन शुरूआती मैचों में उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया था वो बताता है कि वो ज्यादा दिन रनों से दूर नहीं रहेंगे.

Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने पिछले मैच में टीम को संभाला था. मध्य क्रम और निचले क्रम में ईशान किशन, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या हैं. पोलार्ड और पांड्या ने पिछले मैचों में अपने तूफानी अंदाज की आहट दे दी है जो हर टीम के लिए खतरा है.

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिनसन अच्छा कर रहे हैं. मुंबई की टीम से सभी हार्दिक को गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं. पिछले मैच में उन्होंने गेंद नहीं थामी थी. आगे के मैचों में क्या होगा ये देखना दिलचस्प होगा.

IPL 2020 Points Table
अंकतालिका ( आईपीएल 2020)

टीमें (सम्भावित) :

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट

Match Preview MI vs SRH & KXIP vs CSK

शारजाह : सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं की थी और उसे लगातार दो मैचों में हार झेलनी पड़ी थी लेकिन 2016 की इस विजेता टीम ने वापसी की और लगातार दो मैच जीते. पहले उसने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी और फिर चेन्नई सुपर किंग्स को हराया. टीम की ताकत है उसकी गेंदबाजी है जो उसकी जीत का अहम कारण रही लेकिन चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में टीम को एक और पॉजिटिव प्वाइंट मिला.

Sunrisers Hyderabad
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी

मजबूत हुआ बल्लेबाजी क्रम

टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडेय पर है और टीम का मध्य क्रम तथा निचला क्रम कमजोर समझा जा रहा था लेकिन चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ने जिस तरह से टीम को संभाला और 77 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया वो टीम के लिए एक उम्मीद की किरण लेकर आया है.

भुवनेश्वर का खेलना मुश्किल

गेंदबाजी में लेकिन टीम की चिंता बढ़ गई है. चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में भुवनेश्वर कुमार 19वें ओवर में चोटिल हो गए थे. मुंबई के खिलाफ वो खेलेंगे या नहीं ये पक्का नहीं दिख रहा है. भुवनेश्वर टीम के मुख्य गेंदबाज हैं और टीम की गेंदबाजी उनसे ही जुड़ी है, खासकर डेथ ओवरों में. मुंबई के लिए ये फायदे का सौदा हो सकता है लेकिन फिर भी उसे राशिद खान, अभिषेक, खलील अहमद से निपटना होगा.

Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ( हेड टू हेड)

क्विंटन डी कॉक का फॉर्म चिंता का विषय

मुंबई की बल्लेबाजी अच्छी चल रही है. उसके सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं. क्विंटन डी कॉक पिछले दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन शुरूआती मैचों में उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया था वो बताता है कि वो ज्यादा दिन रनों से दूर नहीं रहेंगे.

Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने पिछले मैच में टीम को संभाला था. मध्य क्रम और निचले क्रम में ईशान किशन, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या हैं. पोलार्ड और पांड्या ने पिछले मैचों में अपने तूफानी अंदाज की आहट दे दी है जो हर टीम के लिए खतरा है.

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिनसन अच्छा कर रहे हैं. मुंबई की टीम से सभी हार्दिक को गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं. पिछले मैच में उन्होंने गेंद नहीं थामी थी. आगे के मैचों में क्या होगा ये देखना दिलचस्प होगा.

IPL 2020 Points Table
अंकतालिका ( आईपीएल 2020)

टीमें (सम्भावित) :

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट

Last Updated : Oct 4, 2020, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.