ETV Bharat / sports

IPL मैचों के दौरान हुई सट्टेबाजी, गोवा में 5 गिरफ्तार - आईपीएल 2020

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 5 लोगों को आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

IPL betting
IPL betting
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 5:42 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 6:29 PM IST

पणजी: संयुक्त अरब अमीरात में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट से मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गोवा बीच विला में छापा मारकर राजस्थान के चार और एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार लोगों में राजू सिंह (25), मोहित कुमार (21), रवि मामतानी (30) और सागर सिंह राठौर (28) को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी राजस्थान से हैं.

IPL betting, IPL 2020
आईपीएल 2020

इसके एक नेपाली नागरिक सूरज सोनी (28) को भी रेड के दौरान गिरफ्तार किया गया.

इन सबके पास से 95 हजार रुपये नकद, नौ मोबाइल फोन, दो लैपटॉप बरामद किए गए.

इन सब पर गोवा पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इसके पहले पुलिस ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली के नेहरू इनक्लेव में स्थित एक होटल में छापेमारी कर आईपीएल मैचों पर कथित रूप से सट्टेबाजी का धंध चला रहे चार लोगों गिरफ्तार किया गया था.

IPL betting, IPL 2020
आईपीएल 2020

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आकाश जसवानी (28), कुणाल कालरा (26), चेतन गांधी (34) और कुणाल गांधी (29) के रूप में की गयी. पुलिस ने दावा किया कि उनके पास से आठ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, दो नोटपैड एवं 93,000 रुपये नकद बरामद किया गया.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर पी मीणा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात नेहरू इनक्लेव स्थित फैब होटल में छापेमारी की गयी जहां चार लोग आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी का धंधा चला रहे थे. उन लोगों को पकड़ लिया गया और उनके पास से लैपटॉप एवं मोबाइल फोन बरामद किए गए.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे आईपीएल मैचों एवं अन्य खेल गतिविधियों पर जुए का धंधा चलाते हैं. वे अलग अलग मोबाइल फोन के माध्यम से अपने मित्रों को संपर्क करते हैं और आईपीएल इत्यादि पर सट्टा लगवाते हैं.

पणजी: संयुक्त अरब अमीरात में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट से मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गोवा बीच विला में छापा मारकर राजस्थान के चार और एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार लोगों में राजू सिंह (25), मोहित कुमार (21), रवि मामतानी (30) और सागर सिंह राठौर (28) को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी राजस्थान से हैं.

IPL betting, IPL 2020
आईपीएल 2020

इसके एक नेपाली नागरिक सूरज सोनी (28) को भी रेड के दौरान गिरफ्तार किया गया.

इन सबके पास से 95 हजार रुपये नकद, नौ मोबाइल फोन, दो लैपटॉप बरामद किए गए.

इन सब पर गोवा पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इसके पहले पुलिस ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली के नेहरू इनक्लेव में स्थित एक होटल में छापेमारी कर आईपीएल मैचों पर कथित रूप से सट्टेबाजी का धंध चला रहे चार लोगों गिरफ्तार किया गया था.

IPL betting, IPL 2020
आईपीएल 2020

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आकाश जसवानी (28), कुणाल कालरा (26), चेतन गांधी (34) और कुणाल गांधी (29) के रूप में की गयी. पुलिस ने दावा किया कि उनके पास से आठ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, दो नोटपैड एवं 93,000 रुपये नकद बरामद किया गया.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर पी मीणा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात नेहरू इनक्लेव स्थित फैब होटल में छापेमारी की गयी जहां चार लोग आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी का धंधा चला रहे थे. उन लोगों को पकड़ लिया गया और उनके पास से लैपटॉप एवं मोबाइल फोन बरामद किए गए.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे आईपीएल मैचों एवं अन्य खेल गतिविधियों पर जुए का धंधा चलाते हैं. वे अलग अलग मोबाइल फोन के माध्यम से अपने मित्रों को संपर्क करते हैं और आईपीएल इत्यादि पर सट्टा लगवाते हैं.

Last Updated : Oct 1, 2020, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.