मुंबईः सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपने करियर में कई कार चेस और एक्शन सीन्स किए हैं, लेकिन अभिनेता को अब तक स्क्रीन पर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने का मौका नहीं मिला है. पर अब अभिनेता चाहते हैं कि फिल्मनिर्माता उनके लिए पुलिस ऑफिसर का किरदार लिखें.
मुंबई पुलिस की कोशिशों की सराहना करते हुए ऋतिक ने कहा, 'मुंबई रहने के लिए सबसे अच्छे शहरों में से एक है और ऐसा मुंबई पुलिस फॉर्स की बदौलत है. मैं पिछले साल उमंग 2019 में हिस्सा नहीं ले सका लेकिन इस साल मैंने सुनिश्चित किया था कि मैं यहां आऊं. मैं हमारे पुलिसकर्मियों के लिए स्टेज पर परफॉर्म करके बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं, ये हमेशा ही हमारे लिए दिन रात काम करते हैं.
इसके बाद अभिनेता ने अपने ड्रीम रोल के बारे में बात की जो वह स्क्रीन पर प्ले करने के लिए उत्सुक हैं.
पढ़ें- ऋतिक रोशन हुए टिकटॉक यूजर के फैन, ट्विटर पर बना 'यंग माइकल जैक्सन'
क्रिश स्टार ने 'उमंगः मुंबई पुलिस वेलफेयर फंड' समारोह में कहा, 'मैंने अपनी पूरी जिंदगी में हर तरह के रोल किए हैं. लेकिन, मुझे किसी पुलिसवाले का किरदार निभाने का मौका नहीं मिला है. मैं फिल्मनिर्माताओं से विनती करूंगा कि मेरे लिए पुलिस ऑफिसर का कैरेक्टर लिखे क्योंकि वह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल किरदार होगा. मैं जानता हूं कि मैं उस रोल को अपनी जिंदगी का बेस्ट रोल बनाउंगा.
'उमंग 2020' आने वाले गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को टीवी पर प्रसारित होगा.
इनपुट्स- आईएएनएस