पटना: मसौढ़ी के धनरुआ थाना क्षेत्र के खगरी गांव में हत्या का मामला सामने आया है. पारिवारिक विवाद में एक भाई ने हत्याकांड को अंजाम दिया. आरोपी सरमा प्रसाद ने अपने बड़े भाई परमा प्रसाद को गोली मार दी. बुरी तरह घायल बड़े भाई की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई. 4 लोगों ने मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने मारी गोली
बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में अपने ही छोटे भाई ने अपनी पत्नी, भाई और भतीजे और किसी दूसरे शख्स के साथ मिलकर बड़े भाई परमा प्रसाद को गोली मार दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार में से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में मृतक का भाई, भतीजा और छोटे भाई की पत्नी शामिल है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
धनरुआ थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने पूरे मामले की पुष्टि की. पुलिस के अनुसार पूरा मामला पारिवारिक विवाद का ही बताया जा रह है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. रविवार सुबह परमा और उसके छोटे भाई सरमा प्रसाद के बीच घर में ही किसी बात पर बहस हुई थी. ये बहस इतनी बढ़ गई कि छोटे भाई ने अपने भाई को दो गोली मार दी. आनन-फानन में परिवार और गांव के लोगों ने मृतक को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन रास्ते में ही परमा प्रसाद ने दम तोड़ दिया.