अररियाः जिले की पुलिस को सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने फरार चल रहे लूट कांड के आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी जोकीहाट थाना क्षेत्र से की गई है, उसके दो साथियों को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया था.
तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि 13 मई 2018 को आरएस थाना क्षेत्र के गिदरिया गुमटी के पास लूट की घटना हुई थी. इस कांड में एक व्यक्ति से अपराधियों ने चौदह हजार रूपये लूट लिए थे. मामले में पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
पुलिस ने जोकीहाट थाना के सहयोग से लूट कांड के तीसरे अभियुक्त नैयर को उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया. नैयर आलम ने इस लूट कांड में अपनी संलिप्तता पुलिस के सामने कबूल की है.-पुष्कर कुमार, सदर एसडीपीओ
दो सालों से चल रहा था फरार
पुष्कर कुमार ने बताया कि पीड़ित की निशानदेही पर पुलिस ने दो आरोपी मो. अकबर और मो. अख्तर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तकनीकी सहयोग से इस लूट कांड में नैयर आलम की संलिप्तता का पता चला था. दो सालों से वह फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी करके नैयर आलम को गिरफ्तार कर लिया.