औरंगाबाद: जिले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नक्सलियों की साजिश पर जवानों ने पानी फेर दिया. यहां नक्सलियों ने 2 कैन बम से आईईडी ब्लास्ट की प्लानिंग की थी. इन दोनों बमों को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
प्रथम चरण के चुनाव के तहत नक्सल प्रभावित औरंगाबाद में भी मतदान होने हैं. लिहाजा, पूरा प्रशासन इसे शांतिपूर्ण बनाने के लिए अतिसंवेदनशील इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहा है. इसी सर्च ऑपरेशन में पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने देवरा थाना क्षेत्र के वन बिशनपुर गांव से एक और दुलारा गांव के पास से दूसरे के बम की बरामदगी की है. पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी है, ताकि इन्हें डिफ्यूज किया जा सके.
निर्भय होकर करें मतदान
वहीं, जिला पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि भयमुक्त चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. औरंगाबाद पुलिस और सीआरपीएफ संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है. इतना ही नहीं नक्सलियों के इलाकों में पड़ने वाले मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. सीआरपीएफ 153 बटालियन ने बम को अपने कब्जे में ले लिया है. मौके पर बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया है.