ETV Bharat / headlines

हॉस्पिटल फुल, कम से कम श्मशान में तो जगह दिलवा दे सरकार, जनता इसी को विकास मान लेगी- कांग्रेस - death due to corona in bihar

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार अस्पताल में तो बेड नहीं ही दिलवा पा रही है. कम से कम श्मशान और कब्रिस्तान में तो जगह उपलब्ध करवा दे, जनता इसी को विकास मान लेगी.

patna
patna
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 6:13 PM IST

पटनाः बिहार कांग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष राजेश राठौर ने कहा कि प्रदेश की जनता कोरोना से त्राहिमाम कर रही है. इलाज के अभाव में मरीजों की जान जा रही है. मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट और कब्रिस्तान में भी घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. यह पूरी तरह से केंद्र की मोदी और राज्य की नीतीश सरकार की विफलता है.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा: कोरोना के कहर से छोटा पड़ रहा है श्मशान, करना पड़ रहा एक-एक दिन इंतजार

राजेश राठौर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा 'स्वास्थ्य किसी भी प्रदेश की प्राथमिक जरूरत है. नीतीश कुमार की सरकार 16 सालों में जनता को बुनियादी सुविधा भी नहीं दे सकी. मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं. परिजनों संक्रमित मरीजों को लेकर अस्पताल दर अस्पताल भटक रहे हैं. जिससे लोगों की जान जा रही है. कई मरीज अस्पताल में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के अभाव में दम तोड़ रहे हैं.'

घंटों करना पड़ता हा इंतजार

उन्होंने कहा कि लोगों को मरने के बाद भी मुक्ति नहीं मिल रही है. अंतिम संस्कार के लिए श्मशान और कब्रिस्तान में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. परिजनों को कोरोना संक्रमित शव के साथ 24 घंटों से ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार अस्पताल में तो बेड नहीं ही दिलवा पा रही है. कम से कम श्मशान और कब्रिस्तान में तो जगह उपलब्ध करवा दे, जनता इसी को विकास मान लेगी. सरकार को जल्द से जल्द श्मशान और कब्रिस्तान के विस्तार की दिशा में पहल करनी चाहिए.

बता दें कि राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के कहर जारी है. बिहार में रोजाना 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. भारी संख्या में संक्रमितों की मौत भी हो रही है. ऐसे में विपक्ष सरकार के घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाह रहा है. तमाम विपक्षी दल सरकार पर लगातार हमलावर है.

पटनाः बिहार कांग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष राजेश राठौर ने कहा कि प्रदेश की जनता कोरोना से त्राहिमाम कर रही है. इलाज के अभाव में मरीजों की जान जा रही है. मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट और कब्रिस्तान में भी घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. यह पूरी तरह से केंद्र की मोदी और राज्य की नीतीश सरकार की विफलता है.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा: कोरोना के कहर से छोटा पड़ रहा है श्मशान, करना पड़ रहा एक-एक दिन इंतजार

राजेश राठौर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा 'स्वास्थ्य किसी भी प्रदेश की प्राथमिक जरूरत है. नीतीश कुमार की सरकार 16 सालों में जनता को बुनियादी सुविधा भी नहीं दे सकी. मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं. परिजनों संक्रमित मरीजों को लेकर अस्पताल दर अस्पताल भटक रहे हैं. जिससे लोगों की जान जा रही है. कई मरीज अस्पताल में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के अभाव में दम तोड़ रहे हैं.'

घंटों करना पड़ता हा इंतजार

उन्होंने कहा कि लोगों को मरने के बाद भी मुक्ति नहीं मिल रही है. अंतिम संस्कार के लिए श्मशान और कब्रिस्तान में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. परिजनों को कोरोना संक्रमित शव के साथ 24 घंटों से ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार अस्पताल में तो बेड नहीं ही दिलवा पा रही है. कम से कम श्मशान और कब्रिस्तान में तो जगह उपलब्ध करवा दे, जनता इसी को विकास मान लेगी. सरकार को जल्द से जल्द श्मशान और कब्रिस्तान के विस्तार की दिशा में पहल करनी चाहिए.

बता दें कि राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के कहर जारी है. बिहार में रोजाना 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. भारी संख्या में संक्रमितों की मौत भी हो रही है. ऐसे में विपक्ष सरकार के घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाह रहा है. तमाम विपक्षी दल सरकार पर लगातार हमलावर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.