ETV Bharat / entertainment

विजय दिवस जश्न में शामिल हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया अनुभव, बोले- मैं इसे हमेशा संजो कर रखूंगा - Sidharth Malhotra Vijay Diwas

विजय दिवस (16 दिसंबर) के मौके पर भारतीय सेना के जश्न में शामिल हुए एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना अनुभव साझा किया है. साथ ही पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर कर उनका आभार जताया है.

Sidharth Malhotra
सिद्धार्थ मल्होत्रा
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 2:36 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 2:44 PM IST

नई दिल्ली : विजय दिवस (16 दिसंबर) के मौके पर देश की सेना ने जोरदार जश्न मनाया था. इस जश्न में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को भारतीय आर्मी की ओर से बुलावा गया था. एक्टर विजय दिवस के जश्न में शामिल हुए और अब 'शेरशाह' फेम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस जश्न के मौके की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर अपने अनुभव फैंस संग शेयर किए हैं. इस खास मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भारतीय सेना से जुड़ी कई बातें भी बताई हैं.

'मेरे लिए सम्मान जैसा है ये'

सिद्धार्थ ने यहां से एक यादगार तस्वीर साझा की है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर सिद्धार्थ ने लिखा है, 'सेना प्रमुख द्वारा विजय दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया जाना वास्तव में मेरे लिए एक सम्मान और अविश्वसनीय अनुभव था, इन सबसे ऊपर, भारत की राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का साथ भी खास रहा'.

सिद्धार्थ ने आगे लिखा है, 'हमारे देश के असली नायकों के साथ बातचीत करके मैं गर्व और इतनी भावना से भर गया हूं कि यह दिन एक ऐसी याद है, जिसे मैं वास्तव में हमेशा के लिए संजो कर रखूंगा, बड़ा प्यार और सम्मान'.

फिल्म 'शेरशाह' से छाए सिद्धार्थ

बता दें, बीती साल एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म 'शेरशाह' में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में देखा गया था. कैप्टन विक्रम बत्रा कारगिल वार (1999) में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गये थे. इस पर डायरेक्टर विष्णुवर्धन ने फिल्म 'शेरशाह' बनाई, जिसमें एक्टर सिद्धार्थ ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल प्ले किया. वहीं, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की मंगेतर के किरदार में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की थी और सिद्धार्थ ने भी अभिनय से खूब तारीफ बटोरी थी.

नई दिल्ली : विजय दिवस (16 दिसंबर) के मौके पर देश की सेना ने जोरदार जश्न मनाया था. इस जश्न में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को भारतीय आर्मी की ओर से बुलावा गया था. एक्टर विजय दिवस के जश्न में शामिल हुए और अब 'शेरशाह' फेम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस जश्न के मौके की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर अपने अनुभव फैंस संग शेयर किए हैं. इस खास मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भारतीय सेना से जुड़ी कई बातें भी बताई हैं.

'मेरे लिए सम्मान जैसा है ये'

सिद्धार्थ ने यहां से एक यादगार तस्वीर साझा की है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर सिद्धार्थ ने लिखा है, 'सेना प्रमुख द्वारा विजय दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया जाना वास्तव में मेरे लिए एक सम्मान और अविश्वसनीय अनुभव था, इन सबसे ऊपर, भारत की राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का साथ भी खास रहा'.

सिद्धार्थ ने आगे लिखा है, 'हमारे देश के असली नायकों के साथ बातचीत करके मैं गर्व और इतनी भावना से भर गया हूं कि यह दिन एक ऐसी याद है, जिसे मैं वास्तव में हमेशा के लिए संजो कर रखूंगा, बड़ा प्यार और सम्मान'.

फिल्म 'शेरशाह' से छाए सिद्धार्थ

बता दें, बीती साल एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म 'शेरशाह' में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में देखा गया था. कैप्टन विक्रम बत्रा कारगिल वार (1999) में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गये थे. इस पर डायरेक्टर विष्णुवर्धन ने फिल्म 'शेरशाह' बनाई, जिसमें एक्टर सिद्धार्थ ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल प्ले किया. वहीं, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की मंगेतर के किरदार में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की थी और सिद्धार्थ ने भी अभिनय से खूब तारीफ बटोरी थी.

Last Updated : Dec 20, 2022, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.