मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड मामले में शुक्रवार को (28 अप्रैल) को वो घड़ी आ गई, जब सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने इस 10 साल पुराने केस में अपना अंतिम फैसला सुना दिया. यह केस बीते 10 साल से चर्चा में था. एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे और दिवंगत एक्ट्रेस के कथित बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली इस केस में नामित आरोपी थे. जिया खान और सूरज पंचोली दोनों के परिवारों को इस केस के फैसले का बेसब्री से इंतजार था. अब जाकर इस केस में कोर्ट ने दोनों पक्षों की गवाही और सबूतों को मद्देनजर रखते हुए अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने जिया खान सुसाइड केस में एक्टर सूरज पंचोली को बरी कर दिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कोर्ट ने जिया खान के पक्ष की ओर से सबूतों की कमी की के चलते एक्टर को बरी करने का फैसला सुनाया है. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि इस मामले में जिया खान खान के घरवाले ऊपरी अदालत में अपील कर सकते हैं.
बता दें, जिया खान और सूरज पंचोली रिलेशनशिप में थे. दोनों कई बार एक-दूजे के घर भी आया-जाया करते थे. दोनों के बीच का रिश्ता काफी गहरा था और जिया खान एक्टर सूरज को लेकर गंभीर थी. जिया खान और सूरज अपनी रिलेशनशिप के चलते कई बार सुर्खियों में भी आए थे, लेकिन जब एक दिन जिया खान के सुसाइड करने की खबर आई तो पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मचा गया.
कब की थी एक्ट्रेस ने सुसाइड?
जिया खान 3 जून 2013 को अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली थी. गौरतलब है कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने दुखी होने की कहानी बयां की थी और सूरज पर टॉर्चर करने, धोखा देने और अबॉर्शन जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. इस सुसाइड नोट को सीबीआई चार्जशीट में भी दाखिल किया गया था. अब इस केस से सूरज पंचोली और उनके परिवार को बहुत बड़ी राहत मिली है.
ये भी पढे़ं : जिया खान की मां का सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप, बोलीं मेरी बेटी का शारीरिक और मानसिक शोषण किया