पटना: बिहार के महापर्व में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. कोरोनाकाल में बिहार चुनाव पर पूरा देश ही नहीं बल्कि अन्य देशों की सरकारें भी नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में बिहार में मतदान चुनाव आयोग की अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. चुनाव आयोग ने बिहार में कंट्रोल रूम की स्थापना कर की है. जिससे 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था
बिहार विधानसभा चुनाव-2020 को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. कोविड-19 को देखते हुए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर मतदान कर रहे हैं. पेट्रोलिंग के लिए 1 हेलीकॉप्टर, करीब 50 मोटरबोट और 1 एयर एम्बुलेंस स्टैंडबाय में तैनात की गई है.
![सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9337226_patna_voting_2.jpg)
- पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई
- हेलीकॉप्टर और मोटर बोट के जरिए निगरानी
- सीमावर्ती इलाकों को किया गया सील
- सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती
- कोविड-19 नियमों का किया जा रहा पालन
- हर मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त ईवीएम उपलब्ध
- 6 बजे तक कतार में लगे लोग कर सकेंगे वोटिंगकोविड-19 नियमों को लेकर सतर्क
35 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील
- 2 करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 कुल मतदाता
- 1 करोड़ 12 लाख 76 हजार 396 पुरुष मतदाता
- 1 करोड़ 1 लाख 29 हजार 101 महिला मतदाता
- 599 थर्ड जेंडर मतदाता71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान
11 राजनीतिक दल चुनावी मैदान में
- 1066 कुल उम्मीदवार
- 406 निर्दलीय उम्मीदवार
- 114 महिला उम्मीदवार
31371 कुल मतदान केंद्र
- 6 हजार के करीब संवेदनशील मतदान केंद्र
- 2647 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग