छपरा: चुनाव की तिथियां नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. छपरा लोकसभा सीट से महागठबंधन के राजद उमीदवार और लालू यादव के समधी चन्द्रिका राय ने भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी पर जमकर निशाना साधा है.
रविवार को मरहौरा विधानसभा क्षेत्र के माधोपुर गांव में जनसभा को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि एनडीए के भाजपा उम्मीदवार रूडी ने प्रदेश में कोई काम नहीं किया है.
रूडी को बताया नाकाबिल
चंद्रिका राय ने रूडी पर तंज कसते हुए कहा कि वह नाकाबिल थे. इसी कारण से प्रधानमंत्री ने उन्हें मंत्री मंडल से निकाल दिया है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने संविधान से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया है. प्रजातंत्र खतरे में है. यह सरकार पूरी तरह से गरीब और दलित विरोधी सरकार है.
सरकार पर लगाया रोजगार नहीं देने का आरोप
नेता चंद्रिका राय यहीं नहीं रूके. उन्होंने केंद्र सरकार पर रोजगार न देने का आरोप लगाया. वहीं स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह केंद्र मे चार- चार बार मंत्री रहे हैं. कौशल विकास विभाग के मंत्री रहने के बावजूद भी बेरोजगार युवकों को रोजगार देने में विफल साबित हुए हैं.
महागठबंधन की सरकार बनने पर जताई उम्मीद
राजद प्रत्याशी ने कहा कि स्थिति बद से बदतर है. अगर स्थानीय मुद्दे की बात करे तो मरहौरा चीनी मिल पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. मिल में खुलेआम चोरी हो रही है. कीमती कल-पुर्जों को बेचने का काम किया जा रहा है. वहीं प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. उन्होंने कहा कि इस चीनी मिल में किसानों और कर्मचारियों का करोड़ों रुपया विगत कई वर्षों से बकाया है. इस बाबत किसानों ने कई बार न्याय के लिये आंदोलन भी किया. लेकिन कुछ खास हासिल नहीं हो सका है. यहां की जनता इस शासन से पूरी तरह से ऊब चुकी है. इस बार हर हाल मे महागठबंधन की सरकार बनेगी.