दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जाले विधानसभा क्षेत्र के कमतौल पहुंचे. यहां उन्होंने जाप उम्मीदवार अमन झा के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो बिना लिखित परीक्षा के सिपाही की बहाली की जाएगी. किसी प्रकार की संविदा आधारित नौकरी नहीं होगी.
महिला सुरक्षा पर जोर
चुनावी सभा में पप्पू यादव ने महिला सुरक्षा की बात की. उन्होंने कहा कि यदि कोई लड़की को छेड़ता हुआ पकड़ा गया तो या तो पप्पू यादव जिंदा रहेगा या छेड़ने वाला जिंदा रहेगा. हर जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. घूसखोरी और छेड़खानी करने वालों का आधार कार्ड, वोटर कार्ड और राशन कार्ड छीन लिया जाएगा. मैं गोली नहीं चलाऊंगा, लेकिन मौत से बदतर जिंदगी बना दूंगा.
सरकार बनी तो फ्री शिक्षा
पप्पू ने कहा कि कोरोना के समय सभी घर में सोए हुए थे, लेकिन मैं लोगों से मिला. मजदूरों को घर वापस लौटाया. हमने कोटा में फंसे बच्चों को उनके घर पहुंचाया. उन्होंने कहा कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर एक बार मेरा साथ दीजिये. मैं सभी लोगों का सुख-दुख में साथ देता हूं और देता रहूंगा. अगर मेरी सरकार बनी तो वृद्धा पेंशन तीन हजार रुपए प्रति माह कर दूंगा. छात्रवृत्ति दोगुना कर इंटर और बीए की पढ़ाई मुक्त कर दूंगा.