पटना: बिहार के महासमर में एनडीए से अलग होकर एलजेपी अकेले चुनावी मैदान में है. एलजेपी नेता चिराग पासवान लगातार 'असंभव नीतीश' के नारे लगा रहे हैं. इसके साथ ही एलजेपी नेता दावा कर रहे हैं कि बिहार में एलजेपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी.
'बिहार में नीतीश विरोधी लहर'
लोजपा के पूर्व सांसद सूरजभान ने साफ-साफ कहा कि बिहार में एन्टी नीतीश लहर है. नीतीश सरकार में बिहार बदहाल हो गया है. बिहार की जनता राज्य में फिर से नीतीश कुमार की सरकार नहीं बनने देना चाहती है.
'नीतीश राज में जनता पर पुलिसिया जुल्म'
एलजेपी नेता सूरजभान सिंह ने मुंगेर की घटना पर भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुंगेर और शिवहर की घटना ने साबित कर दिया कि नीतीश के राज में जनता पर पुलिसिया जुल्म हो रहे हैं. इस बार बिहार में लोगों ने नीतीश कुमार को सत्ता से दूर रखने का मन बना लिया है.