पटना: भाकपा माले की पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन ने जेडीयू एमपी पर मतगणना के दौरान गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. जिसके बाद भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से तीन सीटों पर री-काउंटिंग की भी मांग की.
'हमने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर भोरे, दरौंदा और आरा विधानसभा सीटों में फिर से काउंटिंग की मांग की है. खासकर भोरे में क्योंकि वहां मतगणना स्थान पर जाकर जेडीयू के एमपी ने बाधा पहुंचाई और गड़बड़ी भी की'- कविता कृष्णन, पोलित ब्यूरो सदस्य, भाकपा माले
आयोग ने दिया जांच का आश्वासन
भाकपा माले की पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस मामले की CCTV के आधार पर जांच करेंगे. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. कविता कृष्णन ने कहा कि हम आयोग की कार्रवाई का इंतजार करेंगे उसके बाद ही कोर्ट जाने का भी फैसला ले सकते हैं.