रोहतास: बिहार के रोहतास जिले (Crime In Bihar) में लगातार चोरी की वारदात से व्यवसायी वर्ग आक्रोश में है. ताजा घटना में बीती रात जिले के दो आभूषण दुकानों के शटर तोड़कर अपराधियों ने गहने की लूटपाट (Theft Jewellary Incident From Rohtas) की है. घटना की सूचना आभूषण दूकान के मालिक को मिली, तब पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और अपनी तफ्तीश करनी शुरू की.
ये भी पढ़ें: Theft in Rohtas: ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़ 8 लाख की गहने ले उड़े शातिर चोर, जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी व्यवसायी संघ को मिलते ही संगठन वालों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने पुलिस प्रशासन की बात नहीं मानी. मिली जानकारी के अनुसार करगहर थाना क्षेत्र के बाजार में दो आभूषण दुकानों में भीषण चोरी (Theft In Two Jewelery shops In Kargahar Police Station) की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें करगहर में लाखों रुपये के आभूषण और नकदी की चोरी हुई है. आक्रोशित कारोबारियों ने बाजार को जाम कर दिया है और कार्रवाई की मांग करने लगे.
बीती रात लगभग चार चोर एक साथ दो आभूषण की दुकानों में घुसे और दोनों आभूषण विक्रेता संतोष सेठ और मनोज सेठ के आभूषण दुकान में शटर तोड़कर चोरों ने सेंधमारी की. उसके बाद कटर से दोनों दुकानों की तिजोरी काटकर लाखों के आभूषण और अन्य सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया.
जांच में जुटी पुलिस: सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. करगहर के स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष कपिल सेठ (Karghar Swarnkar Sangh President Kapil Seth) ने बताया कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. पुलिस के नाक के नीचे चोर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है. पुलिस लगाम लगाने में विफल दिख रही है.
बता दें कि पिछले दिनों भी एक दुकान में चोरी हुई थी. इसके बावजूद घटनाओं पर रोक नहीं लग रही है. स्थानीय लोगों के साथ दुकानदार भी सड़क पर उतर गए. लोग पुलिस की इस सुस्ती पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों ने कहा कि जब तक जिले के एसपी आशीष भारती (SP Ashish Bharti) आकर नहीं मिलेंगे और अपराधियों को पकड़ने की बात नहीं करेंगे, तब तक हम सारे लोग विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP