ETV Bharat / city

दानापुर के शाहपुर में दहेज दानवों ने ली विवाहिता की जान, ससुरालवाले घर छोड़कर फरार

पटना के पास शाहपुर थाना इलाके में दहेज को लेकर (Women Killed For Dowry In Patna)महिला की हत्या का मामला सामने आया है. घर के बरामदे से महिला का शव मिला है, और ससुरालवाले घर से फरार मिले है. मृतक के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पढ़िए खबर...

दानापुर में विवाहिता की हत्या
दानापुर में विवाहिता की हत्या
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 3:58 PM IST

पटना: बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराध (Crime Against Women In Patna) लगातार जारी है. दहेज की मांग को लेकर आए दिन नवविवाहिता की हत्या कर दी जाती है. ताजा मामला पटना के शाहपुर थाना के अकलुचक इलाके की है. जहां, घर के बरामदे से एक (Dead Body Of Women Found In Shahpur) महिला का शव बरामद किया गया है. जिसको लेकर मृतक के (Women Killed For Dowry In Patna)परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, घटना के बाद महिला के ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- ...तो नालंदा DM ने भी मान लिया जहरीली शराब से हुई हैं मौतें! आखिर क्यों चला रहे कॉम्बिंग ऑपरेशन
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कोमल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि, नौबतपुर थाना के वीरपुर गांव के रहने वाले अनिल राय के 24 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी की शादी वर्ष 2018 में शाहपुर थाना के अकलुचक के रहने वाले रामबाबू राय के बेटे विक्की कुमार उर्फ सुधीर से हुई थी. शादी के बाद कोमल का एक 3 वर्ष का बेटा लड्डू भी है.

वहीं, कोमल के परिजनों ने आरोप लगाया कि, शादी के बाद से ही कोमल के ससुराल वालों द्वारा दहेज में सोने की चेन समेत नगद रूपये की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के ससुराल पहुंचने पर देखा कि, ससुराल के आगे के दरवाजा पर ताला लटका है और सभी ससुराल के लोग घर से फरार हैं. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


ये भी पढ़ें- कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर दी जान, बिहार में रह रहे पिता से हुआ था मनमुटाव
दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की हत्या है या आत्महत्या. साथ ही उन्होंने बताया कि कोमल के परिजनों द्वारा दहेज हत्या की बात कही जा रही है. इस मामले में परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर ही पुलिस कार्रवाई करेगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराध (Crime Against Women In Patna) लगातार जारी है. दहेज की मांग को लेकर आए दिन नवविवाहिता की हत्या कर दी जाती है. ताजा मामला पटना के शाहपुर थाना के अकलुचक इलाके की है. जहां, घर के बरामदे से एक (Dead Body Of Women Found In Shahpur) महिला का शव बरामद किया गया है. जिसको लेकर मृतक के (Women Killed For Dowry In Patna)परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, घटना के बाद महिला के ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- ...तो नालंदा DM ने भी मान लिया जहरीली शराब से हुई हैं मौतें! आखिर क्यों चला रहे कॉम्बिंग ऑपरेशन
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कोमल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि, नौबतपुर थाना के वीरपुर गांव के रहने वाले अनिल राय के 24 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी की शादी वर्ष 2018 में शाहपुर थाना के अकलुचक के रहने वाले रामबाबू राय के बेटे विक्की कुमार उर्फ सुधीर से हुई थी. शादी के बाद कोमल का एक 3 वर्ष का बेटा लड्डू भी है.

वहीं, कोमल के परिजनों ने आरोप लगाया कि, शादी के बाद से ही कोमल के ससुराल वालों द्वारा दहेज में सोने की चेन समेत नगद रूपये की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के ससुराल पहुंचने पर देखा कि, ससुराल के आगे के दरवाजा पर ताला लटका है और सभी ससुराल के लोग घर से फरार हैं. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


ये भी पढ़ें- कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर दी जान, बिहार में रह रहे पिता से हुआ था मनमुटाव
दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की हत्या है या आत्महत्या. साथ ही उन्होंने बताया कि कोमल के परिजनों द्वारा दहेज हत्या की बात कही जा रही है. इस मामले में परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर ही पुलिस कार्रवाई करेगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.