पटना: रविवार को बाढ़ अनुमंडल के अलखनाथ घाट पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान कई महिलाओं ने भी गंगा में डुबकी लगाई. बता दें कि अष्टमी के दिन गंगा स्नान करने के बाद माता को खोइचा भरा जाता है. महिलाएं खोइचा भर के अपने घर की खुशी के लिए सुख समृद्धि की कामना करती हैं.
सुख समृद्धि की करती हैं कामना
नवरात्र की अष्टमी को बाढ़ अनुमंडल के अलखनाथ घाट पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सैंकड़ों महिलाओं ने गंगा स्नान किया. गंगा स्नान करने के बाद महिलाओं ने खोइचा भर कर सुख-समृद्धि की कामना की. बता दें कि बाढ़ अनुमंडल में गंगा स्नान करने के बाद खोइचा भरने की परंपरा है. वहीं, कई महिलाएं अष्टमी को निर्जला व्रत कर दुर्गा माता की आराधना करती हैं.
दुकानों पर रही भीड़भाड़
अष्टमी के मौके पर अनुमंडल के हर पूजा पंडाल पर सुबह से ही भीड़ लगी रही. स्थानीय लोगों के जरिए फल, फूल और श्रृंगार की दुकान लगाई गई. जिसमें महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. बता दें कि बाढ़ में गंगा स्नान करने के बाद कई तरह की परंपराएं हैं. कई महिलाएं अष्टमी को फूल, पत्ती और नारियल से दुर्गा जी की पूजा करती हैं. ऐसा माना जाता है कि गंगा स्नान कर दुर्गा जी की पूजा करने से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.