ETV Bharat / city

पटना में मोबाइल पर बात कर रही महिला मैनहोल में गिरी, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप - ETV Patna News

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड से गुजर रही महिला सीवर के मैनहोल में गिर गई. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

Woman fell in manhole in Patna
पटना में मैनहोल में गिरी महिला
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 5:42 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 6:53 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां निगम के कर्मचारी की लापरवाही की वजह से एक महिला सीवर के खुले मैनहोल में गिर (Woman Fell In Manhole In Patna) गई. इसके बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद महिला को मैनहोल से निकाला. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना (Patna City Alamganj Police Station) क्षेत्र के जल्ला रोड स्तिथ महिला महादेव के पास की है.

यह भी पढ़ें - मासूम के लिए मसीहा बना बाइक सवार, मैनहोल में चीखते बच्चे की ऐसे बचाई जान

महिला को फोन पर बात करना पड़ा महंगा: दरअसल, पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड से गुजर रही महिला को फोन पर बात करना महंगा पड़ गया. फोन पर बात करते हुए वह खुले गटर के मैनहोल में गिर गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे महिला फोन पर बात करते-करते सीवर के मैनहोल में जा गिरी. गनीमत रही कि जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त आसपास काफी लोग मौजदू थे. सभी ने मिलकर महिला को सकुशल बाहर निकाला.

खुले हैं दर्जनों मैनहोल: लोगों का कहना है कि नगर निगम का यह वार्ड संख्या-56 है. जो जल्ला रोड महादेव मंदिर से कुछ दूर पर है. यहां सफाई के नाम पर निगम के कर्मचारी ने दर्जनों मैनहोल चेंबर को खोला है. लेकिन सफाई के बाद इसको बंद नहीं किया. इसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई है, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है.

खुले मैनहोल की वजह से हो रही दुर्घटनाएं: बता दें कि पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की लापरवाही के कारण खुले मैनहोल (Open Manhole) से लोगों को परेशानी हो रही है. खुले मैनहोल की वजह से कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. वहीं कई लोगों की खुले मैनहोल में गिरने से मौत भी हो चुकी है. लेकिन निगम प्रशासन फिर भी नहीं चेत रहा है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि पटना के अधिकांश वार्डों में लापरवाही चरम सीमा पर है. ज्यादातर मैनहोल के चेंबर खुले हुए हैं.

यह भी पढ़ें - पटना में जानलेवा 'मैनहोल': अब तक लील चुका है कई ज़िंदगी फिर भी निगम संवेदनहीन !

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार की राजधानी पटना में नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां निगम के कर्मचारी की लापरवाही की वजह से एक महिला सीवर के खुले मैनहोल में गिर (Woman Fell In Manhole In Patna) गई. इसके बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद महिला को मैनहोल से निकाला. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना (Patna City Alamganj Police Station) क्षेत्र के जल्ला रोड स्तिथ महिला महादेव के पास की है.

यह भी पढ़ें - मासूम के लिए मसीहा बना बाइक सवार, मैनहोल में चीखते बच्चे की ऐसे बचाई जान

महिला को फोन पर बात करना पड़ा महंगा: दरअसल, पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड से गुजर रही महिला को फोन पर बात करना महंगा पड़ गया. फोन पर बात करते हुए वह खुले गटर के मैनहोल में गिर गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे महिला फोन पर बात करते-करते सीवर के मैनहोल में जा गिरी. गनीमत रही कि जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त आसपास काफी लोग मौजदू थे. सभी ने मिलकर महिला को सकुशल बाहर निकाला.

खुले हैं दर्जनों मैनहोल: लोगों का कहना है कि नगर निगम का यह वार्ड संख्या-56 है. जो जल्ला रोड महादेव मंदिर से कुछ दूर पर है. यहां सफाई के नाम पर निगम के कर्मचारी ने दर्जनों मैनहोल चेंबर को खोला है. लेकिन सफाई के बाद इसको बंद नहीं किया. इसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई है, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है.

खुले मैनहोल की वजह से हो रही दुर्घटनाएं: बता दें कि पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की लापरवाही के कारण खुले मैनहोल (Open Manhole) से लोगों को परेशानी हो रही है. खुले मैनहोल की वजह से कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. वहीं कई लोगों की खुले मैनहोल में गिरने से मौत भी हो चुकी है. लेकिन निगम प्रशासन फिर भी नहीं चेत रहा है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि पटना के अधिकांश वार्डों में लापरवाही चरम सीमा पर है. ज्यादातर मैनहोल के चेंबर खुले हुए हैं.

यह भी पढ़ें - पटना में जानलेवा 'मैनहोल': अब तक लील चुका है कई ज़िंदगी फिर भी निगम संवेदनहीन !

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 22, 2022, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.