ETV Bharat / city

Bihar Weather Update: रहें तैयार.. फिर से पलटी मारेगा मौसम.. बारिश के भी हैं आसार - ईटीवी न्यूज

बिहार में इस बार ठंड (cold in Bihar) में लंबी पारी खेली है. अभी भी लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है. इसके साथ बीच-बीच में मौसम का मिजाज बदलता रहता है. एक बार फिर बिहार में मौसम में बदलाव के आसार दिख रहे हैं. मौसम विज्ञान पटना केंद्र ने बिहार में दो दिनों तक हल्की बारिश (Rain Alert in Bihar) की संभावना जतायी है.

Bihar Weather Update
Bihar Weather Update
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 9:28 AM IST

पटना: बिहार में इस साल ठंड का असर कुछ ज्यादा ही रहा. फरवरी में भी ठंड अपने पूरे सबाब पर है. अभी भी दिसंबर और जनवरी के जैसी ठिठुरन महसूस हो रही है. आम तौर पर बसंत पंचमी तक लोगों को रात में ठंड से निपटने के लिए ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी पड़ती थी लेकिन इस बार अभी भी रजाई की जरूरत (WEATHER UPDATE OF BIHAR) पड़ रही है. दूसरी और बीच-बीच में मौसम अचानक पलटी मार रहा है इससे लोगों की समस्या बढ़ जा रही है.

इधर, सोमवार को बिहार में गया जिला 7.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा शहर रहा. राज्य में न्यूनतम पारा 7-8 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा. जबकि भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, छपरा और मोतिहारी में कोल्ड जैसे हालात रहे. बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बार आज, 9 और 10 फरवरी को राज्य के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

ये भी पढ़ें: मौसम की मार से बक्सर के किसान बेहाल, बारिश से तिलहन और दलहन की फसल को भारी नुकसान

पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Bihar Meteorological Department) की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक आज, 9 फरवरी को पटना, गया, नालंदा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 10 फरवरी को पटना, गया, नालंदा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: बेतिया: खेतों में बिछी सफेद चादर, बारिश के साथ गिरे ओले, गेंहू और तिलहन की फसल को हुआ नुकसान

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 48 घंटे बाद बिहार में एक बार फिर से पुरवा हवा बहने की संभावना है. इसके चलते रात का तापमान थोड़ा चढ़ेगा. वहीं, बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य इलाके में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की अनुमान जताया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फरवरी में भी बिहार के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे जैसे हालात का बनना एक दुर्लभ मामला है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में इस साल ठंड का असर कुछ ज्यादा ही रहा. फरवरी में भी ठंड अपने पूरे सबाब पर है. अभी भी दिसंबर और जनवरी के जैसी ठिठुरन महसूस हो रही है. आम तौर पर बसंत पंचमी तक लोगों को रात में ठंड से निपटने के लिए ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी पड़ती थी लेकिन इस बार अभी भी रजाई की जरूरत (WEATHER UPDATE OF BIHAR) पड़ रही है. दूसरी और बीच-बीच में मौसम अचानक पलटी मार रहा है इससे लोगों की समस्या बढ़ जा रही है.

इधर, सोमवार को बिहार में गया जिला 7.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा शहर रहा. राज्य में न्यूनतम पारा 7-8 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा. जबकि भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, छपरा और मोतिहारी में कोल्ड जैसे हालात रहे. बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बार आज, 9 और 10 फरवरी को राज्य के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

ये भी पढ़ें: मौसम की मार से बक्सर के किसान बेहाल, बारिश से तिलहन और दलहन की फसल को भारी नुकसान

पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Bihar Meteorological Department) की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक आज, 9 फरवरी को पटना, गया, नालंदा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 10 फरवरी को पटना, गया, नालंदा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: बेतिया: खेतों में बिछी सफेद चादर, बारिश के साथ गिरे ओले, गेंहू और तिलहन की फसल को हुआ नुकसान

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 48 घंटे बाद बिहार में एक बार फिर से पुरवा हवा बहने की संभावना है. इसके चलते रात का तापमान थोड़ा चढ़ेगा. वहीं, बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य इलाके में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की अनुमान जताया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फरवरी में भी बिहार के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे जैसे हालात का बनना एक दुर्लभ मामला है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.