पटना: 2 दिनों से लगातार रुक-रुककर हो रही तेज बारिश से राजधानी में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. आम के साथ-साथ खास भी इस बारिश से परेशान हैं. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार के आवास पर जलजमाव की स्थिति बन गई है.
नगर विकास विभाग और निगम के दावे फेल
नगर विकास विभाग और पटना नगर निगम हर बार दावा करता है कि पटना में जलजमाव नहीं होगा. इस बार भी जलजमाव नहीं होने के दावे किए गए थे. लेकिन 2 से 3 घंटे की बारिश ने ही नगर विकास विभाग और पटना नगर निगम के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है.
कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, राजवंशी नगर जलमग्न
रविवार दोपहर से राजधानी पटना में रुक-रुककर हो रही बारिश सोमवार के दिन भी जारी है. ऐसे में बारिश के कारण पटना के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. आम तो आम खास लोग भी इससे परेशान हैं. पटना का कंकड़बाग हो या राजेंद्र नगर या फिर राजवंशी नगर, इन सभी इलाकों में घुटने भर पानी लगा है.
सरकारी दावों पर बारिश ने फेरा पानी
बता दें कि पिछले दिनों जलजमाव की समीक्षा को लेकर सचिवालय सभागार में बैठक हुई उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में ये बैठक हुई थी. इस बैठक में डिप्टी सीएम और नगर विकास मंत्री की तरफ से कई दावे किए गए थे. लेकिन, इस बार भी उन सभी दावों पर बारिश ने पानी फेर दिया है.