ETV Bharat / city

पटना: कालीकेत नगर में जलजमाव बरकरार, बदबू से लोगों का जीना दुश्वार - बेली रोड

जमजमाव की वजह से कालीकेत नगर के लोग बुरी तरह से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि पूरे मोहल्ले में 2-3 फीट तक पानी जमा है. बेली रोड से लिखित नगर की ओर जाने वाले रास्ते में घुटने भर पानी भरा है.

जलजमाव
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 7:24 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 9:06 PM IST

पटना: राजधानी पटना के कई रिहायशी इलाकों में अभी भी जलजमाव है. राजधानी के लोग एक सप्ताह से अधिक समय से जलजमाव के बीच जीवन जीने को मजबूर हैं. कई इलाकों में लोगों के घर टापू में तब्दील हो गए हैं. बेली रोड से सटे कालीकेत नगर इलाके का भी यही हाल है, पूरे मोहल्ले में घुटने तक पानी भरा हुआ है.

पटना
सड़क पर पानी

सड़कों पर घुटने तक पानी
जमजमाव की वजह से कालीकेत नगर के लोग बुरी तरह से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि पूरे मोहल्ले में 2-3 फीट तक पानी जमा
है. बेली रोड से लिखित नगर की ओर जाने वाले रास्ते में घुटने भर पानी भरा है. पानी से गुजरते समय कई गाड़ियां बंद हो जा रही है. बता दें कि कालीकेत नगर में ही लालू यादव का प्लॉट है, जिसमें बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनने वाला था, जिसपर सीबीआई ने रोक लगा दी है. लोगों ने बताया कि मोहल्ले का पानी उस प्लॉट में भी चला गया था. जब प्लॉट पानी से पूरी तरह भर गया, तो पानी सड़कों पर भी आ गया.

कालीकेत नगर में जलजमाव

जमजमाव की समस्या पर किसी का ध्यान नहीं
मोहल्ले वासियों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर आक्रोश जताते हुए कहा कि उनकी जलजमाव की समस्या पर किसी का ध्यान नहीं है. नगर परिषद के अधिकारी को जलजमाव की स्थिति से अवगत कराया गया था. अधिकारियों ने पानी निकालने के लिए मोटर लगाया था, जो नाकाम साबित हुआ. बाद में, अधिकारी मोटर भी उठाकर ले गए. वहीं, एक बार स्थानीय विधायक आशा सिन्हा और एक बार वार्ड पार्षद ने भी इलाके का दौरा किया था. स्थानीय लोगों ने कहा कि पानी सड़ने की वजह से बदबू काफी परेशान कर रही है. इस वजह से बिमारियों का भी भय बना हुआ है.

पटना: राजधानी पटना के कई रिहायशी इलाकों में अभी भी जलजमाव है. राजधानी के लोग एक सप्ताह से अधिक समय से जलजमाव के बीच जीवन जीने को मजबूर हैं. कई इलाकों में लोगों के घर टापू में तब्दील हो गए हैं. बेली रोड से सटे कालीकेत नगर इलाके का भी यही हाल है, पूरे मोहल्ले में घुटने तक पानी भरा हुआ है.

पटना
सड़क पर पानी

सड़कों पर घुटने तक पानी
जमजमाव की वजह से कालीकेत नगर के लोग बुरी तरह से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि पूरे मोहल्ले में 2-3 फीट तक पानी जमा
है. बेली रोड से लिखित नगर की ओर जाने वाले रास्ते में घुटने भर पानी भरा है. पानी से गुजरते समय कई गाड़ियां बंद हो जा रही है. बता दें कि कालीकेत नगर में ही लालू यादव का प्लॉट है, जिसमें बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनने वाला था, जिसपर सीबीआई ने रोक लगा दी है. लोगों ने बताया कि मोहल्ले का पानी उस प्लॉट में भी चला गया था. जब प्लॉट पानी से पूरी तरह भर गया, तो पानी सड़कों पर भी आ गया.

कालीकेत नगर में जलजमाव

जमजमाव की समस्या पर किसी का ध्यान नहीं
मोहल्ले वासियों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर आक्रोश जताते हुए कहा कि उनकी जलजमाव की समस्या पर किसी का ध्यान नहीं है. नगर परिषद के अधिकारी को जलजमाव की स्थिति से अवगत कराया गया था. अधिकारियों ने पानी निकालने के लिए मोटर लगाया था, जो नाकाम साबित हुआ. बाद में, अधिकारी मोटर भी उठाकर ले गए. वहीं, एक बार स्थानीय विधायक आशा सिन्हा और एक बार वार्ड पार्षद ने भी इलाके का दौरा किया था. स्थानीय लोगों ने कहा कि पानी सड़ने की वजह से बदबू काफी परेशान कर रही है. इस वजह से बिमारियों का भी भय बना हुआ है.

Intro:पटना के अभी भी कई रिहायशी इलाके जलमग्न है. 1 सप्ताह से ज्यादा समय से लोग जल जमाव में जीवन गुजर-बसर करने को मजबूर है. पटना में 10 दिनों पूर्व हुए 2 दिनों की लगातार बारिश के बाद पटना के सभी इलाकों के घर टापू में तब्दील हो गए थे जिसके बाद अभी तक कई इलाकों के घर टापू बने हुए हैं.


Body:बेली रोड से सटे इलाके कालीकेत नगर अभी भी जलमग्न है और पूरे मोहल्ले में घुटने या उससे ज्यादा पानी जमा है। इलाके के लोग परेशान है और लोगों का कहना है कि पूरे मोहल्ले में दो से 3 फीट तक पानी जमा है. बेली रोड से जो रास्ता का लिखित नगर के लिए जाता है उसमें घुटने तक पानी है और पानी से गुजरते समय कई गाड़ियां बंद भी हो जा रही हैं. पानी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. कलिकेत नगर के पास ही लालू यादव का वह जमीन है जहां बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा था. मॉल पर सीबीआई ने रोक लगा दी है लेकिन मॉल बनाने के लिए जो काम शुरू हुआ था उस दौरान ढाई से 3 एकड़ की जमीन में 25 से 30 फीट मिट्टी खोदा गया था. लोगों का कहना है कि यह गनीमत है कि मोहल्ले का लगभग पानी इस प्लॉट में चला गया है जिसके बाद जब प्लॉट भरा उसके बाद का यह स्थिति है कि सड़कों पर अभी भी घुटने तक पानी है वरना हालात और बुरे रहते.


Conclusion:मोहल्ले वासियों का कहना है कि कोई भी उनकी जलजमाव की समस्या को नहीं देख सुन रहा है. नगर परिषद के अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. जलजमाव की स्थिति के बारे में उन्हें अवगत कराया गया लेकिन पानी निकालने के लिए आई मोटर काम नहीं आया. लोगों ने बताया कि नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि मोटर से पानी नहीं निकल पा रहा है और वह मोटर भी लेकर चले गए. मोहल्ले वासियों का कहना है कि बगल में ही स्थानीय विधायक आशा सिन्हा रहती है लेकिन एक बार भी वह सुध लेने नहीं आई नहीं यहां सांसद पहुंचे बस इलाके के वार्ड पार्षद एक बार क्षेत्र में घूमे हैं. बुजुर्गों ने बताया कि सड़क नाले नाली सब चीज की मोहल्ले में पर्याप्त व्यवस्था है लेकिन क्या कारण है कि जल जमाव की स्थिति बरकरार है यह समझ में नहीं आ रहा है. इसके लिए नगर निगम या नगर परिषद जिम्मेदार है क्योंकि पूरे कालीकेत नगर मोहल्ले में पानी जमा है. महिलाओं का कहना है कि पानी से बहुत तकलीफ हो रही है और पानी के सड़ने से पानी की बदबू ज्यादा परेशान कर रही है साथ-साथ बीमारियों का भय भी बना रहा है.
Last Updated : Oct 5, 2019, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.