पटना: बिहार के कई जिलों में बाढ़ के डर ने लोगों की नींद उड़ा दी है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरंभगा और सीतामढ़ी के तराई वाले इलाके में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. महानंदा, कमला बलान, कोसी और बागमती नदियां उफान पर बह रही हैं. तो वहीं कुछ नदियां खतरे के निशान से ही काफी नीचे बह रही हैं. साथ ही गंगा के बढ़ते जलस्तर से भी लोगों में डर समाया हुआ है.
7 जुलाई को बिहार में प्रमुख नदियों का जलस्तर इस प्रकार से रहा
- बागमती नदी का जलस्तर रुन्नीसैदपुर में खतरे के निशान से 23 सेंटीमीटर ऊपर है. जल स्तर में वृद्धि होने के संकेत हैं. वहीं, बेनीबाद में 49 सेंटीमीटर नीचे है.
- कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 70 सेंटीमीटर ऊपर है
- परमान नदी का जलस्तर अररिया में खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर है
- महानंदा नदी का जलस्तर ढेंगरा घाट में खतरे के निशान से केवल 8 सेंटीमीटर नीचे है. वहीं, झावा में खतरे के निशान से 22 सेंटीमीटर नीचे है
- गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट में खतरे के निशान से केवल 12 सेंटीमीटर नीचे है
- गंगा, सोन, बूढ़ी गंडक, कमला बलान नदियों का जलस्तर अभी खतरे के निशान से नीचे है
गंगा का जलस्तर कुछ इस प्रकार से है
- बक्सर में 60.32 से 52.01 मीटर
- दीघा घाट में 50.45 से 46.58 मीटर
- गांधी घाट में 48.60 से 45.87 मीटर
- हाथीदह में 41.76 से 38.57 मीटर
- मुंगेर में 39.33 से 35.03 मीटर
- भागलपुर में 33.68 से 30.20 मीटर
- फरक्का में 22.25 से 20.40 मीटर
6 जुलाई को बिहार में प्रमुख नदियों का जलस्तर इस प्रकार से रहा
- कोसी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 70 सेंटीमीटर ऊपर है
- महानंदा नदी का जलस्तर ढेंगराघाट में खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर है
- परमान नदी का जलस्तर अररिया में खतरे के निशान से 22 सेंटीमीटर ऊपर है
- बागमती नदी का जलस्तर रुन्नीसैदपुर में 43 सेंटीमीटर ऊपर है
- इसके अलावा अधिकांश नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है.
- कमला बलान का जलस्तर जयनगर में 41 सेंटीमीटर खतरे के निशान से नीचे हैं. वहीं झंझारपुर में 58 सेंटीमीटर नीचे है
- गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट में 2 सेंटीमीटर नीचे है
- गंगा सोन, पुनपुन नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है