पटना: बिहार में पल-पल बदलते राजनीतिक समीकरण के बीच नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अव वो 10 अगस्त को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस सबके बीच विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार से विभाजनकारी राजनीति की अंत की शुरुआत हो गई है. उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान बिहार की धरती से जयप्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रांति का रास्ता पूरे देश को दिखाया था. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा (VIP Chie Mukesh Sahni Targets BJP) कि आज जब पूरे देश में विभाजनकारी ताकतें सक्रिय हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा और निडर फैसला लेकर देश को नई दिशा दिखाया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश, दोपहर 2 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह
'भाजपा लगातार विभाजनकारी नीतियों के तहत न केवल राजनीतिक दलों को तोड़ने में जुटी है. बल्कि समाज में भी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के तहत जहर फैला रही थी. यह बहुत सुखद संयोग है, पवित्र सावन महीने में बिहार में नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. नई सरकार बिहार के लोगों के चिरलंबित सवालों का हल जरूर ढूंढेगी और पुरानी सारी समस्या का समाधान करेगी' - मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
बिहार NDA में टूट : गौरतलब है कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन टूट गया (JDU BJP Alliance in Bihar) है. सभी अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने इसी बीच 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपकर सरकार बनाने का भी दावा पेश किया है. कल शाम 4 बजे ही शपथ ग्रहण समारोह होगा. राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि- 'हमारे पार्टी के एमपी एमएलए के विचार विमर्श से ये इच्छा हुई है कि हम लोगों को NDA छोड़ देना चाहिए. इसलिए हमने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया'
164 विधायकों का समर्थन- नीतीश कुमार : सरकार का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे पास सात पार्टियों का समर्थन है. इसमें 164 विधायक शामिल हैं. हम लोग मिलकर काम करेंगे और बिहार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. इसी के साथ नीतीश कुमार ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''हमारे पार्टी के नेताओं ने मिलकर यह फैसला लिया है कि हम उनसे अलग हो जाएं. यह पार्टी का फैसला है. हमारा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर स्टैंड एक है.'' हालांकि, शपथग्रहण के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि, जल्द ही नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा. लेकिन ये कब होगा, अभी यह स्पष्ट नहीं. राज्यपाल जो भी तारीख तय करेंगे, उस दिन ये समारोह किया जाएगा.